Animal Husbandry: गाय-भैंस खरीदने जा रहे हैं तो इन 15 पॉइंट पर खूब जांच-परख करने के बाद ही दें पैसा
पशु खरीद के मामले में एनिमल एक्सपर्ट का कहना है कि जब तक बहुत ज्यादा जरूरी ना हो तो बाहर से पशु ना खरीदें. अगर आप पहले से एक डेयरी फार्म चला रहे हैं तो अपने पशुओं से ही पशुओं की संख्या बढ़ाने की कोशिश करें.
अगर आप पशुपालन करना चाहते हैं, छोटी या बड़ी सी दूध की डेयरी शुरू करना चाहते हैं तो इसके लिए सबसे पहले जरूरी है कि आप अच्छे और दुधारू नस्ल के पशुओं को ही खरीदें. एनिमल एक्सपर्ट का कहना है कि पशु अगर नस्लीय (प्योर नस्ल का) होगा तो वो ज्यादा दूध देने के साथ ही बीमार भी कम पड़ेगा. इसलिए जब भी पशु हॉट में या सीधे डेयरी फार्म पर पशु खरीदने जाएं तो सबसे पहले हर एक पहलू पर पशु की खूब जांच-परख करें, एक नहीं दो-तीन दिन फार्म पर रुककर ही पशु की निगरानी करें. पशु खरीदने के लिए रुपयों का भुगतान करने से पहले हर बात की तसल्ली कर लें.
पशु खरीद से पहले एक और सबसे खास बात याद रखने लायक ये कि जब भी पशु की खरीद करें तो उसे ऐसी जगह से खरीदें जहां का मौसम उस जगह से मिलता-जुलता हो जहां आप पशु को खरीदकर ले जा रहे हैं. क्योंकि पशु के उत्पादन पर मौसम बहुत ज्यादा असर डालता है. ऐसा होने पर पशु जल्दी-जल्दी बीमार होने लगता है.