Animal Care: इस तरह बाड़े की रखी साफ-सफाई तो पशु नहीं होंगे बीमार, पढ़ें टिप्स
एनीमल एक्सपर्ट के सुझाव अपनाकर लंपी ही नहीं हर तरह की बीमारी से दुधारू पशुओं को बचाया जा सकता है. जरा सी लापरवाही के चलते ही बीमारियां पशुओं को अपनी चपेट में ले लेती हैं. बदलते मौसम के चलते ही बाड़े में बॉयो सिक्योरिटी की जरूरत अहम हो गई है.
जहां एक साथ कई सारे पशु हैं तो वहां बीमारी आना लाजमी है. और अगर ऐसे में एक भी पशु बीमारी की चपेट में आ गया तो फिर उसे फैलते देर नहीं लगती है. एनीमल एक्सपर्ट की मानें तो बीमारी का इलाज अलग बात है और अगर थोड़ी सी कोशिश की जाए तो पशुओं के बाड़े (शेड) में बीमारी को आने से रोका जा सकता है. पशुओं की बीमारी को कंट्रोल करने में बाड़े की साफ-सफाई का अहम रोल है. एक्सपर्ट का कहना है कि अगर सही तरीके से सफाई पर ध्यान दिया जाए तो गायों की गंभीर बीमारी लंपी भी आसपास नहीं फटकेगी.
यही वजह है कि अगर एक्सपर्ट की टिप्स के मुताबिक बाड़े की हर रोज सफाई की जाए तो पशु बीमारी नहीं पड़ेंगे और उनका दूध उत्पादन भी नहीं घटेगा. खासतौर पर बारिश के दौरान या फिर जहां गंदगी हो वहां पशुओं को होने वाली बीमारी जल्दी अपना असर दिखाती हैं. गंदी जगहों पर ही बीमारी के वायरस तेजी से फैलते हैं. खासतौर पर बाड़े के फर्श को सूखा रखना चाहिए और वहां गंदगी न फैलने दें. मुमकिन हो तो बाड़े में पशुओं के साथ ही वहां रहने वाला स्टाफ बॉयो सिक्योरिटी का पालन करे.