देशभर में पशुओं की गिनती का काम चालू है. जिला और राज्यवार गिनती चल रही है. हिसार, हरियाणा से अच्छी खबर ये है कि यहां पशुओं की संख्या बढ़ गई है. बीते पांच साल पहले हुए पशुगणना के मुकाबले इस बार पशुओं की आबादी में बड़ा इजाफा हुआ है. एक अंग्रेजी अखबार ट्रिब्यून के मुताबिक हिसार जिले में साल 2019 की पशुगणना के मुकाबले 18 फीसद की बढ़ोतरी हुई है. पशुगणना से जुड़े जानकारों की मानें तो ये पहला मौका है जब पशुगणना में टैबलेट और ऐप का इस्तेमाल किया जा रहा है.
पशुधन गणना के ताजा आंकड़ों के अनुसार गायों समेत मवेशियों की आबादी में सबसे ज्यादा बढ़ोतरी देखी गई है, जिसमें करीब 22 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है, जबकि भैंसों की आबादी में नौ फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. हिसार के 408 वार्डों में पशुधन गणना की गई, जिसमें पशुपालन विभाग की टीमों ने घरों, दुकानों, अस्पतालों, कारखानों, स्कूलों और मंदिरों समेत 4.20 लाख इमारतों का सर्वेक्षण किया.
खबर के मुताबिक हिसार जिले में बीते पांच साल में 1,08,406 पशुओं की बढ़ोतरी हुई है. अगर साल 2019 की बात करें तो जिले में पशुओं की कुल संख्या 5,91,415 थी, जो पांच साल बाद बढ़कर साल 2025 में 6,99,821 हो गई है. पशुपालन विभाग के उप निदेशक डॉ. सुभाष चंद्र जांगड़ा की मानें तो पशुधन गणना हर एक पशु का पूरा रिकॉर्ड रखने के लिए की जाती है. बीते साल अक्टूबर 2024 में पशुओं की गिनती शुरू की गई थी. जो हिसार में अब पूरी हो चुकी है. जल्द ही गिनती से जुड़े आंकड़े जारी कर दिए जाएंगे. पशुओं की गिनती करने में पूरे पांच महीने लगे हैं. लोगों में अब गायों और भैंसों के अलावा, मुर्गी पालन, सूअर पालन, तथा भेड़ और बकरी पालन में भी किसानों की रुचि बढ़ रही है.
ये भी पढ़ें- Dairy: विदु ने 50 गाय पालकर दूध से कमाए 49 लाख और गोबर से 44 लाख, जानें कैसे
ये भी पढ़ें- Goat Farm: देश के सबसे बड़े बकरी फार्म का हुआ उद्घाटन, मंत्री बोले पीएम का सपना हो रहा सच
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today