पशु विज्ञान विश्वविद्यालय ने बनाया एनिमल फीड एप्प, अब पशुपालकों को मिलेंगी ये सारी जानकारियां 

पशु विज्ञान विश्वविद्यालय ने बनाया एनिमल फीड एप्प, अब पशुपालकों को मिलेंगी ये सारी जानकारियां 

बासु एनिमल फीड एप्प की मदद से किसान अपने पशुओं को दे सकते है संतुलित पशु आहार. पशु विज्ञान विश्वविद्यालय के पोषण विभाग की ओर से बासु एनिमल फीड एप्प तैयार किया गया है.

Advertisement
पशु विज्ञान विश्वविद्यालय ने बनाया एनिमल फीड एप्प, अब पशुपालकों को मिलेंगी ये सारी जानकारियां इस एप्प की मदद से किसान अपने पशुओं को दे सकते है संतुलित पशु आहार. पशु विज्ञान विश्वविद्यालय के पोषण विभाग की ओर से बासु एनिमल फीड एप्प तैयार किया गया है.

पशुओं को संतुलित आहार नहीं मिलने से उनके स्वास्थ्य से लेकर दूध उत्पादन पर काफी असर देखने को मिलता है. इसका सबसे बड़ा कारण उनके आहार से जुड़ी बेहतर जानकारी नहीं होना है. लेकिन बिहार पशु विज्ञान विश्वविद्यालय (बासु) ने इस समस्या का स्थायी हल निकाल लिया है. विश्वविद्यालय ने बासु एनिमल फीड एप्प विकसित किया है. इस एप्प की मदद से पशुपालकों को गाय और भैंस के आहार जुड़ी सारी जानकारियां मोबाइल पर ही आसानी से मिल जाएंगी. 

इस एप्प को लेकर विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ रामेश्वर सिंह ने बताया कि बासु एनिमल फीड को पोषण विभाग के वैज्ञानिक और नाम फार्मर एनजीओ की आईटी डिपार्टमेंट की मदद से विकसित किया गया है. जिसका लोकार्पण 21 दिसंबर को बिहारी डेयरी एंड कैटल एक्सपो कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा किया जाएगा. 

ये भी पढ़ें-Success Story: पत्नी को चाहिए थी शुद्ध हवा, पति ने पूरे गांव में लगाना शुरू कर दिया पेड़

पशु के दूध उत्पादन के अनुसार पशु आहार की पूरी लिस्ट

विश्वविद्यालय के पोषण विभाग के हेड डॉ पंकज सिंह किसान तक को बताते हैं कि पशुपालन में संतुलित आहार का विशेष महत्व है. क्योंकि पशुपालन के कुल खर्च में लगभग 75% आहार के खर्च का योगदान होता है. कई बार पशुपालकों को अपने पशुओं के लिए संतुलित आहार की जानकारी नहीं होने से क्षमता से कम दूध का उत्पादन ले पाते हैं. साथ ही प्रजनन की समस्या बढ़ जाती है. इन्हीं समस्याओं को देखते हुए पशु विज्ञान विश्वविद्यालय के द्वारा हिंदी और इंग्लिश दोनों भाषाओं में पशुपालकों के लिए बासु एनिमल फीड एप्प विकसित किया गया है. इस एप्प के जरिए स्वदेशी और शंकर नस्ल की गायों और भैंसों के संतुलित आहार प्रबंधन संबंधी दिशा निर्देश दिए गए हैं.  जिसका पालन करके पशुपालक कम खर्चे में अधिक से अधिक गुणवत्तापूर्ण दूध उत्पादन कर सकते हैं. इस एप्प की सहायता से पशुओं के विभिन्न शारीरिक अवस्थाओं के लिए पशु आहार संबंधित जानकारी दी गई है. साथ ही पशु कितनी दूध हर रोज दे रही हैं. उसके अनुसार आहार लिस्ट तैयार किया गया है. पशुपालक बीस लीटर तक दूध देने वाली गाय के भोजन से जुड़ी जानकारी हासिल कर सकते हैं. 

ये भी पढ़ें- Success Story: पटना की सुशीला मछली के स्केल को भेज रही हैं जापान, लगातार बढ़ रही इनकम

प्ले स्टोर पर निःशुल्क है उपलब्ध

डॉ पंकज सिंह बताते हैं कि यह एप्प प्ले स्टोर पर निःशुल्क  मौजूद है. वहीं इस एप्लिकेशन में स्थानीय रूप से उपलब्ध खाद्य सामग्री का उपयोग करके गर्भावस्था दुधारू पशु एवं उनके बच्चों की के लिए दाना मिश्रण बनाने की विधि बताई गई है . जैसे गाय भैंस को प्रतिदिन कितना सूखा, हरा चारा चारा, दाना और मिनरल मिक्सचर देना चाहिए. इस एप्प के माध्यम से एक से दो मिनट में पशुओं को संतुलित आहार बनाने की पूरी जानकारी मिल जाएगी. 

POST A COMMENT