यूपी के इन 24 जिलों में आज गरज-चमक के साथ होगी बारिश, तेज रफ्तार हवा का भी अलर्ट, जानें मौसम का हाल

यूपी के इन 24 जिलों में आज गरज-चमक के साथ होगी बारिश, तेज रफ्तार हवा का भी अलर्ट, जानें मौसम का हाल

UP Weather Today: मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि केरल पहुंच चुके दक्षिण-पश्चिमी मॉनसून की गति पूर्व की ओर होने के चलते यूपी में इसका खास असर नहीं पड़ेगा. प्रदेश में बंगाल की खाड़ी की तरफ से आने वाला मॉनसून अपनी सामान्य तिथि 18 जून से करीब चार दिन पहले दस्तक दे सकता है.

उत्तर प्रदेश में मौसम की आंख मिचौली जारी है (Photo-Social Media)उत्तर प्रदेश में मौसम की आंख मिचौली जारी है (Photo-Social Media)
नवीन लाल सूरी
  • LUCKNOW,
  • May 27, 2025,
  • Updated May 27, 2025, 7:08 AM IST

उत्तर प्रदेश में आने वाले दिनों में बारिश हो सकती है. भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने पूर्वानुमान जताया है कि 31 मई तक प्रदेश में बारिश होने की संभावना है. इसी क्रम में 27 मई यानी मंगलवार को भी प्रदेश में बारिश हो सकती है. प्रदेश के पूर्वी और पश्चिमी संभाग के कुछ जिलों में कहीं उमस भरी गर्मी तो कहीं आंधी-बारिश का दौर दिखाई देगा. तेज धूप की वजह से ठीकठाक गर्मी हो रही है.

यूपी के 24 जिलों में येलो अलर्ट जारी

आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि मंगलवार को पश्चिमी और पूर्वी हिस्से में कहीं-कहीं पर बारिश और गरज चमक के साथ बौछारें पड़ सकती है. साथ ही इस अवधि में दोनों हिस्सों में कहीं-कहीं पर बादल गरजने व बिजली चमकने के साथ ही 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से झोंकेदार हवा चल सकती है. उन्होंने बताया कि बिजली गिरने को लेकर भी यूपी के 24 जिलों में येलो अलर्ट जारी हुआ है.

40 KM की रफ्तार से चलेंगी तेज झोंकेदार हवा

मौसम विभाग की मानें तो मंगलवार को बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संतकबीरनगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज और मऊ में बादल गरजने व बिजली चमकने के साथ ही 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज झोंकेदार हवा चल सकती है. साथ ही चित्रकूट, प्रयागराज, सोनभद्र, मिर्जापुर, गोंडा, महोबा, चंदौली, वाराणसी, संतरविदास नगर, गाजीपुर, बांदा, सिद्धार्थनगर, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, ललितपुर और उसके आसपास के इलाकों में बादल गरजने व बिजली चमकने के साथ ही 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से झोंकेदार हवा चल सकती है.

72 घंटों के दौरान अधिकतम तापमान में होगी बढ़ोतरी

वहीं प्रदेश के तापमान की बात करें तो अगले 72 घंटों के दौरान अधिकतम तापमान में धीरे-धीरे 2 डिग्री सेल्सियस से अधिक की बढ़ोतरी हो सकती है. साथ ही उसके बाद के 2 दिनों में इतनी ही गिरावट होने की संभावना है. अगले 5 दिनों के दौरान न्यूनतम तापमान में कोई बड़ा परिवर्तन होने की संभावना नहीं है.

जानें कैसा रहेगा आने वाला यूपी का मौसम

मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह बताते हैं कि 28 और 29 मई को प्रदेश में कहीं-कहीं पर बारिश और गरज चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं. 30 मई को कुछ जगहों पर ही बारिश के आसार है, जबकि 31 मई को पश्चिमी यूपी में कहीं-कहीं और पूर्वी यूपी में कुछ स्थानों पर बारिश हो सकती है. 1 जून को पश्चिमी यूपी में मौसम साफ रह सकता है.जबकि पूर्वी यूपी में कहीं-कहीं पर बारिश हो सकती है.  उन्होंने बताया की यूपी में फिलहाल बादलों की आवाजाही बनी है, लेकिन उमस भरी गर्मी अलग अलग जिलों में लोगों को खूब छकाएगी. ये क्रम अगले 48 घंटों तक बना रहेगा. उसके बाद मौसम में थोड़ा और बदलाव हो सकता है.

झांसी में सबसे ज्यादा गर्मी

उधर दूसरी तरफ झांसी और प्रयागराज के साथ वाराणसी में भी उमस भरी गर्मी ने लोगो के पसीने छुड़ाए. मौसम विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, सोमवार को सबसे ज्यादा तापमान यूपी के झांसी में रिकॉर्ड हुआ. यहां अधिकतम तापमान 40.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

यूपी में 18 जून से हो सकती है मॉनसून की दस्तक

इस बार यूपी में सामान्य से तीन-चार दिन पहले मॉनसून आने की संभावना है. यह बंगाल की खाड़ी से आने वाले मॉनसून की बेहतर रफ्तार के चलते होगा. मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि केरल पहुंच चुके दक्षिण-पश्चिमी मॉनसून की गति पूर्व की ओर होने के चलते यूपी में इसका खास असर नहीं पड़ेगा. प्रदेश में बंगाल की खाड़ी की तरफ से आने वाला मॉनसून अपनी सामान्य तिथि 18 जून से करीब चार दिन पहले दस्तक दे सकता है. हालांकि, इसका सही आकलन मॉनसून के पूर्वोत्तर भारत पहुंचने के बाद ही किया जा सकता है.

ये भी पढ़ें-

Mumbai Monsoon Update: मुंबई में समय से पहले पहुंचा मॉनसून, इन जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी

Weather Updates: दिल्‍ली में आज भी हल्‍की बारिश के आसार, महाराष्‍ट्र में अगले 5 दिनों के लिए ऑरेंज अलर्ट

 

MORE NEWS

Read more!