यूपी के कई जिलों में बारिश तो कहीं तेज गर्मी का कहर, जानें मौसम विभाग ने क्या दिया लेटेस्ट अपडेट

यूपी के कई जिलों में बारिश तो कहीं तेज गर्मी का कहर, जानें मौसम विभाग ने क्या दिया लेटेस्ट अपडेट

UP Weather News: यूपी के कई जिलों में मौसम में बदलाव देखा जा रहा है. प्रदेश के कुछ हिस्से में बारिश तो कुछ हिस्से में भीषण गर्मी का प्रकोप है. पश्चिमी यूपी और दिल्ली एनसीआर से सटे इलाकों में बारिश और ओलावृष्टि दर्ज की जा रही है जबकि पूर्वी यूपी के कई हिस्से भीषण गर्मी की चपेट में हैं.

उत्तर प्रदेश में तेज हवाओं और बारिश का सिलसिला जारी है.उत्तर प्रदेश में तेज हवाओं और बारिश का सिलसिला जारी है.
नवीन लाल सूरी
  • LUCKNOW,
  • May 26, 2025,
  • Updated May 26, 2025, 11:58 AM IST

उत्तर प्रदेश में इस वक्त भीषण गर्मी पड़ रही है. कहीं पर तेज गर्मी सता रही है, तो कहीं बारिश का दौर जारी है. वहीं गर्मी से लोगों की हालत खराब हो रही है और सूर्य देव हैं कि अपने तेवर कम करने का नाम ही नहीं ले रहे हैं. इसी बीच नौतपा भी शुरू हो चुका है. भारतीय मौसम विभाग (IMD) से मिली जानकारी के अनुसार, 26 मई यानी सोमवार को यूपी के पश्चिमी और पूर्वी इलाकों में कहीं-कहीं पर गरज-चमक के साथ हल्की बारिश हो सकती है. इस दौरान 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं भी चलेंगी. 

31 मई तक यूपी के कई हिस्सों में होगी बारिश

मौसम विभाग की मानें तो 31 मई तक यूपी के कई हिस्सों में बारिश हो सकती है, लेकिन तापमान में कोई खास बदलाव नहीं होगा. वहीं किसी प्रकार की चेतावनी जारी नहीं हुई है. इस महीने मई के आखिरी दो दिनों में पूर्वी यूपी में तेज बारिश की संभावना दिख रही है. कानपुर-बुंदेखलखंड क्षेत्र में बारिश के साथ तेज हवाओं का जोर अधिक रहेगा.

40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से झोंकेदार हवा

आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि सोमवार को देवरिया, गोरखपुर, संतकबीरनगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर और श्रावस्ती में बादल गरजने व बिजली चमकने के साथ ही 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से झोंकेदार हवा चल सकती है. साथ ही बहराइच, लखीमपुरखीरी, सीतापुर, बरेली, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, पीलीभीत, शाहजहांपुर और उसके आसपास के इलाकों में बादल गरजने व बिजली चमकने के साथ ही 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से झोंकेदार हवा चल सकती है.

यूपी में जारी बारिश का सिलसिला

वहीं प्रदेश के तापमान की बात करें तो अगले 5 दिनों के दौरान अधिकतम और न्यूनतम तापमान में कोई बड़ा परिवर्तन होने की संभावना नहीं है. मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि लखनऊ में सोमवार और मंगलवार को कोई चेतावनी नहीं है, पर प्रादेशिक स्तर पर कहीं कहीं तड़ित झंझावात के साथ छिटपुट बारिश की संभावना है. प्रदेश में 27 मई को प्रदेश के दोनों हिस्सों में कहीं-कहीं पर बारिश और गरज चमक के साथ बौछारें पड़ सकती है.

28 मई को पश्चिमी यूपी में कहीं-कहीं पर और पूर्वी यूपी में कुछ स्थानों पर बारिश और गरज चमक के साथ बौछारें पड़ सकती है. 29 मई को दोनों हिस्सों में कुछ स्थानों पर बारिश और बौछारें पड़ सकती है. 30 और 31 मई को पश्चिमी यूपी में कुछ स्थानों पर और पूर्वी यूपी में अनेक स्थान पर बारिश हो सकती है.

यूपी में सबसे गर्म रहा बांदा

रविवार को प्रदेश में सबसे गर्म स्थान बांदा रहा। जहां का अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं उरई में अधिकतम तापमान 40.8 डिग्री, कानपुर में 39.2 डिग्री, झांसी में 38.9 डिग्री, प्रयागराज में 38.6 डिग्री, फतेहगढ़ में 38.6 डिग्री और लखनऊ में 37.9 डिग्री तापमान रहा. इस दौरान सबसे अधिक बारिश मुजफ्फरनगर में 14 मिमी दर्ज की गई। इसके अलावा प्रयागराज में 8.4 मिमी, बरेली में 4.9 मिमी, सुल्तानपुर में 0.9 मिमी और शाहजहांपुर में 4.9 मिमी बारिश दर्ज की गई.

यूपी में 4 दिन पहले हो सकती है मॉनसून की दस्तक

इस बार यूपी में सामान्य से तीन-चार दिन पहले मॉनसून आने की संभावना है. यह बंगाल की खाड़ी से आने वाले मॉनसून की बेहतर रफ्तार के चलते होगा. मौसम विज्ञान केंद्र, लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि केरल पहुंच चुके दक्षिण-पश्चिमी मॉनसून की गति पूर्व की ओर होने के चलते यूपी में इसका खास असर नहीं पड़ेगा. प्रदेश में बंगाल की खाड़ी की तरफ से आने वाला मॉनसून अपनी सामान्य तिथि 18 जून से करीब चार दिन पहले दस्तक दे सकता है. हालांकि, इसका सही आकलन मॉनसून के पूर्वोत्तर भारत पहुंचने के बाद ही किया जा सकता है.

ये भी पढे़ं-

Weather News: दिल्‍ली-NCR में आज भी होगी बारिश, महाराष्‍ट्र के कई जिलों के लिए आईएमडी का रेड अलर्ट 

Monsoon Tips: मॉनसून की पहली बारिश के बाद किसानों के लिए जरूरी तैयारी, जल्दी कर लें ये काम

 

MORE NEWS

Read more!