यूपी में तेज हवाओं से बढ़ेगी ठिठुरन, बारिश पर IMD का आया अलर्ट! जानें वैलेंटाइन डे पर कैसा रहेगा मौसम

यूपी में तेज हवाओं से बढ़ेगी ठिठुरन, बारिश पर IMD का आया अलर्ट! जानें वैलेंटाइन डे पर कैसा रहेगा मौसम

UP Weather Today: मौसम वैज्ञानिक अतुल सिंह के मुताबिक, यूपी के मौसम में उतार चढ़ाव का दौर बना रहेगा. अगले 48 घंटों में अधिकतम और तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस की कमी आएगी. उसके बाद धीरे धीरे 2 डिग्री सेल्सियस तक का उछाल आ सकता है.

 यूपी में तेज हवा चलने का सिलसिला जारी है. यूपी में तेज हवा चलने का सिलसिला जारी है.
नवीन लाल सूरी
  • LUCKNOW,
  • Feb 14, 2025,
  • Updated Feb 14, 2025, 7:25 AM IST

उत्तर प्रदेश में दिन के समय तेज धूप निकलने के साथ ही तेज हवा चलने का सिलसिला जारी है. 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवा चलने से तापमान में भी बदलाव देख जा रहा है. हालांकि प्रदेश में 15 फरवरी से तेज हवा चलने का सिलसिला थम जाएगा. इतना ही नहीं, 19 फरवरी से प्रदेश में मौसम एक बार फिर करवट बदल सकता है. यूपी में बारिश होने की संभावना जताई गई है.लखनऊ स्थित अमौसी मौसम केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि 14 फरवरी यानी वैलेंटाइन डे को भी मौसम साफ रहने के साथ ही प्रदेश के दोनों हिस्सों में 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवा चल सकती है. हालांकि, 15 फरवरी को प्रदेश में तेज हवा चलने की कोई संभावना नहीं है.

19 फरवरी से फिर शुरू हो सकती है बारिश

इस दौरान पश्चिमी व पूर्वी यूपी में मौसम शुष्क रहेगा. साथ ही दोनों हिस्सों में देर रात और सुबह के समय कहीं-कहीं पर छिछला कोहरा छाने की संभावना जताई गई है. इसके साथ ही 16 से 18 फरवरी के बीच प्रदेश में मौसम साफ रहने के साथ ही छिछला कोहरा छाने की संभावना जताई गई है. वहीं, 19 फरवरी को यूपी के पश्चिमी हिस्से में हल्की बारिश हो सकती है.

आने वाले दिन में कैसा रहेगा मौसम

मौसम वैज्ञानिक अतुल सिंह के मुताबिक, यूपी के मौसम में उतार चढ़ाव का दौर बना रहेगा. अगले 48 घंटों में अधिकतम और तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस की कमी आएगी. उसके बाद धीरे धीरे 2 डिग्री सेल्सियस तक का उछाल आ सकता है. इस बीच 19 फरवरी को यूपी के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश भी हो सकती है. वहीं दोपहर में चुभने वाली तेज धूप हो रही है. इससे लोगों के पसीने छूटने लगे हैं. आने वाले कुछ दिनों तक यूपी का मौसम ऐसा ही बना रहेगा.

अयोध्या फिर रहा सबसे ज्यादा ठंडा

यूपी के लखनऊ स्थित अमौसी मौसम केंद्र की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक गुरुवार को यूपी में सबसे कम तापमान अयोध्या में रिकॉर्ड किया गया. यहां न्यूनतम तापमान 9.0 डिग्री सेल्सियस रहा.जो बुधवार की अपेक्षा 1.0 डिग्री सेल्सियस कम रहा. वहीं, सर्वाधिक तापमान वाराणसी में रिकॉर्ड किया  गया. यहां अधिकतम तापमान 32.0 डिग्री सेल्सियस रहा. वाराणसी, आगरा, लखनऊ  में भी अधिकतम तापमान इसी के करीब दर्ज किया गया. यूपी में रात के समय ठंड हो रही है और दिन के समय गर्मी हो रही है. 

कब शुरू होगा गर्मी का मौसम?

मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, उत्तर प्रदेश में फरवरी के दूसरे हफ्ते से तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है. हालांकि, मार्च के पहले हफ्ते तक ठंड का असर धीरे-धीरे कम होगा और दिन के समय गर्मी का एहसास शुरू हो जाएगा. पूरी तरह गर्मी का मौसम अप्रैल महीने से शुरू होने की संभावना है.

ये भी पढ़ें-

किसानों के लिए लगने वाले ऑटोमेटिक वेदर स्टेशन में बड़ी लापरवाही, UP के कृषि मंत्री शाही ने लिया ये एक्शन

कई राज्‍यों में सामान्‍य से ऊपर बना रहेगा तापमान, दिल्‍ली-NCR में चलेंगी हवाएं, पढ़ें मौसम का ताजा अपडेट

 

MORE NEWS

Read more!