UP Weather Today: यूपी में इस तारीख तक जारी रहेगी भीषण गर्मी, हीटवेव को लेकर अलर्ट, जानें कब मिलेगी राहत?

UP Weather Today: यूपी में इस तारीख तक जारी रहेगी भीषण गर्मी, हीटवेव को लेकर अलर्ट, जानें कब मिलेगी राहत?

मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक, गोरखपुर, बलिया, प्रयागराज और बहराइच व आसपास के इलाकों में लू जैसे हालात बने हुए हैं और इससे राहत की उम्मीद नहीं दिख रही है.

यूपी के 39 जिलों में जारी रहेगा भीषण लू का सिलसिला (File Photo)यूपी के 39 जिलों में जारी रहेगा भीषण लू का सिलसिला (File Photo)
नवीन लाल सूरी
  • Lucknow,
  • Jun 10, 2024,
  • Updated Jun 10, 2024, 7:25 AM IST

UP Weather Updates: उत्तर प्रदेश में इन दिनों भीषण गर्मी का सितम जारी है. मौसम विभाग के मुताबिक 10 जून यानी सोमवार को पश्चिमी और पूर्वी यूपी में मौसम शुष्क रहने की संभावना है. इस दौरान दोनों हिस्सो में लू का अलर्ट जारी है. आईएमडी का पूर्वानुमान है कि 13 जून तक पारा एक से दो डिग्री और बढ़ेगा. साथ ही लू से कोई राहत नहीं मिलेगी. हालांकि 13 जून के बाद पूर्वांचल में कुछ जगहों पर बूंदाबांदी की वजह से तापमान में गिरावट देखने को मिल सकती है. मॉनसून को लेकर मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि 18 जून के बाद प्रदेश में प्रवेश कर सकता है. अमौसी स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि अभी गर्मी से राहत नहीं मिलेगी. दिन का पारा अभी एक से दो डिग्री ऊपर जा सकता है. हालांकि पांच दिन के बाद पूर्वी यूपी के कई जिलों में बूंदाबांदी से राहत मिल सकती है.

प्रयागराज सबसे गर्म शहर

वहीं रविवार को प्रयागराज सबसे गर्म जिला रहा है. प्रयागराज में 45.9 डिग्री सेल्सियस तापमान रिकॉर्ड किया गया है. कानपुर में 44.6℃, वाराणसी में 44.6℃, झांसी में 44.4℃, हमीरपुर में 44.2℃, आगरा ताज में 44.0℃, उरई में 43.8℃, सुल्तान पुर में 43.2℃ तापमान दर्ज किया गया है. इसके साथ ही हरदोई में 42.0℃, इटावा में 42.5℃, गोरखपुर में 43.0℃, बलिया में 43℃, बहराइच में 42.6℃ और फतेहपुर में 42.6℃ तापमान रिकॉर्ड किया गया है.

यूपी के इन जिलों में हीटवेव की कहर

सोमवार को बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, कानपुर नगर और उसके आसपास के इलाकों में ऊष्ण लहर लू चलने की संभावना है. इन जिलों में लू को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी हुआ है. इसके साथ प्रतापगढ़, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, जौनपुर, देवरिया, गोरखपुर ,संतरविदास नगर, संतकबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, गोंडा और बलरामपुर जिले में लू चलने के आसार है. साथ ही श्रावस्ती, बहराइच, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, उन्नाव, रायबरेली, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर और उसके आसपास के इलाकों में उष्ण लहर लू चलने की संभावना है.

14 जून से मौसम में आएगा बदलवा

मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक, गोरखपुर, बलिया, प्रयागराज और बहराइच व आसपास के इलाकों में लू जैसे हालात बने हुए हैं और इससे राहत की उम्मीद नहीं दिख रही है. मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि 14 जून से मौसम में बदलवा देखने को मिल सकता है. 14 15 और 16 जून तक कुछ स्थानों पर बौछारें पड़ सकती है, जिससे लोगों को कुछ राहत मिलेगी.

ये भी पढे़ं-

गर्मी के मौसम में AC से ज्यादा मिलेगी ठंडक, चर्चाओं में लखनऊ CMS की छात्रा का यह खास प्रोजेक्ट

 

MORE NEWS

Read more!