दिल्ली-एनसीआर में रविवार को हुई बारिश से तापमान में कमी आई है. वहीं दूसरी तरफ केरल, महाराष्ट्र, कर्नाटक और ओडिशा में मॉनसून की बारिश देखने को मिल रही है. वहीं 25 मई से नौपता भी शुरू हो गए हैं. ऐसे में माना जा रहा है कि कुछ राज्यों में गर्मी बढ़ सकती है. उधर मॉनसून मध्य प्रदेश में भी समय से पहले दस्तक देने को तैयार है. उत्तर भारत में भी अगले कुछ दिनों में मौसम बदल सकता है. यहां के राज्यों जैसे उत्तर प्रदेश, पंजाब और राजस्थान में बारिश के साथ तापमान में कमी देखने को मिल सकती है. एक नजर डालिए कि अगले कुछ दिनों में कैसा रहेगा मौसम का हाल.
मौसम विभाग (आईएमडी) की मानें तो आज यानी 26 मई को भी दिल्ली-एनसीआर में आंशिक तौर पर बदली की संभावना है. आईएमडी का कहना है कि हल्की बारिश या बूंदाबांदी के साथ गरज और 30-50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं. आज दिल्ली का अधिकतम तापमान 41-43 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 29-31 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है.
वहीं उत्तर प्रदेश में मौसम गर्म और उमस भरा रहने की संभावना है. हालांकि, पश्चिमी उत्तर प्रदेश में धूल भरी आंधी (40-50 किमी प्रति घंटे) के साथ हल्की बारिश की संभावना आईएमडी ने जताई है. पूर्वी यूपी में गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. अधिकतम तापमान 41-44 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 28-30 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. अगर बात राजस्थान की करें तो यहां गंभीर लू चलने के आसार है. आईएमडी की मानें तो आज कई इलाकों में लू की स्थिति बनी रहेगी. हालांकि, पूर्वी राजस्थान में हल्की बारिश के आसार हैं. मध्यप्रदेश में भी मानसून के 15 से 16 जून तक दाखिल होने की उम्मीद है. इससे पहले प्री-मानसून की वजह से बारिश की संभावना है.
वहीं महाराष्ट्र में मॉनसून की बारिश का असर देखने को मिल रहा है. पुणे में बारामती और इंदापुर तहसीलों में रविवार को भारी बारिश हुई, जिससे कई इलाकों में बाढ़ जैसी स्थिति पैदा हो गई है. इसके बाद एनडीआरएफ को जिला कलेक्टर के तत्काल अनुरोध पर विशेष टीमों को तैनात करना पड़ा है. अधिकारियों ने कहा कि बारामती तहसील में दिन में 83.6 मिलीमीटर बारिश हुई, जबकि इंदापुर में यह आंकड़ा 35.7 मिमी था. पुणे (ग्रामीण) के पुलिस अधीक्षक संदीप सिंह गिल ने कहा कि इंदापुर के पास पुणे-सोलापुर राजमार्ग का एक हिस्सा जलभराव के कारण लगभग दो घंटे तक बंद रहा, लेकिन पानी कम होने के बाद यातायात फिर से शुरू हो गया.इंदापुर के 70 गांवों के कई घरों के साथ-साथ बारामती में 150 घरों में बारिश का पानी घुस गया, जिससे स्थानीय अधिकारियों को निवासियों को तुरंत सुरक्षित स्थान पर ले जाना पड़ा. बारामती में, 19 घरों को आंशिक नुकसान हुआ.
मौसम विभाग (आईएमडी) ने अगले पांच दिनों के लिए पुणे और सतारा सहित महाराष्ट्र के कई जिलों में 'अत्यधिक भारी से बहुत भारी' बारिश का अनुमान लगाया है. आईएमडी ने महाराष्ट्र के रायगढ़, रत्नागिरी और सिंधुदुर्ग जिलों के साथ-साथ सतारा और पुणे जिलों और कोल्हापुर जिले सहित उनके घाट (पहाड़ी) क्षेत्रों के लिए 'ऑरेंज अलर्ट' जारी किया है. महाराष्ट्र के रायगढ़ के लिए अलर्ट सिर्फ 26 मई के लिए है. जबकि रत्नागिरी और सिंधुदुर्ग जिलों के साथ सतारा, कोल्हापुर और पुणे के घाट क्षेत्रों में ऑरेंज अलर्ट पांच दिनों तक लागू रहेगा.
यह भी पढ़ें-