मंगलवार की सुबह जब दिल्ली-एनसीआर वालों की आंखें खुली तो मौसम ने अचानक से अपना पूरा मिजाज बदल लिया था. दरअसल देर रात दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में बारिश के साथ तेज हवाएं चलती रही. जिसने सुबह के मौसम को पिछले कई दिनों के मुकाबले ठंडा कर दिया. मौसम विभाग ने इसको लेकर पहले से ही अनुमान जताया था कि दिल्ली में 20 फरवरी तक बारिश हो सकती है. जिसकी वजह से मौसम थोड़ा सा ठंडा हो जाएगा. हालांकि तेज हवाओं की वजह से बारिश का असर ज्यादा देखने को नहीं मिला. बावजूद इसके सुबह होते ही मौसम काफी ठंड और खुशनुमा हो गया. मौसम ने जैसे ही अपना मिजाज बदला वैसे ही दिल्ली-नसीआर में प्रदूषण के स्तर में भी कमी दर्ज की गई. ऐसे में यह दिल्ली एनसीआर वालों के लिए किसी गुड न्यूज़ से कम नहीं की एक ओर जहां मौसम खुशनुमा हो गया है वहीं प्रदूषण में भी कमी आ गई है.
मौसम विभाग की माने तो अभी बारिश का यह सिलसिला अगले दो से तीन दिन तक यूं ही बरकरार रहने वाला है. स्काईमेट वेदर साइंटिस्ट महेश पलावत ने बताया कि अभी दिल्ली-एनसीआर में अगले दो से तीन दिन तक बारिश हो सकती है खास तौर पर पंजाब और हरियाणा के ईस्टर्न पार्ट के लिए अगले 24 घंटे में बारिश होने का पूर्वानुमान जताया गया है. इसके अलावा उत्तर प्रदेश के भी कुछ इलाकों में अगले 24 घंटे में छिटपुट बारिश होने की संभावना है.
ये भी पढ़ें: Weather News Today: यहां पढ़ें 10 राज्यों के मौसम अपडेट्स, बारिश-बर्फबारी की मिलेगी पूरी जानकारी
वहीं अगर पहाड़ों की बात की जाए तो पहाड़ों पर बीते कई दिनों से लोग बर्फबारी का इंतजार कर रहे हैं. पूरी जनवरी बीतने के बाद भी पहाड़ सूखे ही रहे. लेकिन फरवरी की शुरुआत के साथ पहाड़ बर्फ की सफेद चादर से ढक गए और अभी बर्फबारी का ये सिलसिला जारी रहेगा. जम्मू कश्मीर से लेकर हिमाचल के कई हिस्सों में बर्फबारी की संभावना बनती दिखाई दे रही है.
उत्तर भारत में मौसम का मिजाज बदला है. पहाड़ों पर स्नोफाल हो रही है. वहीं मैदानी इलाकों में बारिश के साथ तेज हवाएं चलने लगी है. इसके पीछे एक बड़ी वजह वेस्टर्न डिस्टर्बेंस है. फिलहाल पहाड़ों पर बर्फबारी जारी है और ये सिलसिला अभी बरकार रहने वाला है. पंजाब हरियाणा के साथ उत्तर प्रदेश और दिल्ली एनसीआर में अगले 24 घंटे में बारिश हो सकती है. फिलहाल ठंड बढ़ने कि कोई संभावना नहीं हैं, अधिकतम तापमान में कोई बदलाव नहीं देखा जायेगा वहीं न्यूनतम तापमान कम होने की संभावना है. (नीतू झा की रिपोर्ट)