Weather Today: हिमाचल में 08 नवंबर से सक्रिय होगा पश्चिमी विक्षोभ, जमकर होगी बर्फबारी

Weather Today: हिमाचल में 08 नवंबर से सक्रिय होगा पश्चिमी विक्षोभ, जमकर होगी बर्फबारी

हिमाचल प्रदेश में मौसम एक बार फिर करवट लेने वाला है. मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से प्रदेश के कई ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की बर्फबारी और बारिश होने की संभावना जताई है. मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार प्रदेश में 8 नवंबर के बाद पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है. इसके चलते जिला शिमला समेत ऊपरी जिलों के ऊंचाई वाले कुछ स्थानों पर बर्फबारी होगी.

हिमाचल प्रदेश में होगी बर्फबारीहिमाचल प्रदेश में होगी बर्फबारी
क‍िसान तक
  • Noida,
  • Nov 07, 2023,
  • Updated Nov 07, 2023, 7:00 AM IST

अगले 24 घंटों के दौरान, तमिलनाडु के दक्षिणी आंध्र प्रदेश और दक्षिणी कर्नाटक में मध्यम से भारी बारिश संभव है. तटीय आंध्र प्रदेश, केरल, लक्षद्वीप और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. दक्षिणी ओडिशा और दक्षिणी तेलंगाना में हल्की बारिश के साथ एक या दो स्थानों पर मध्यम बारिश हो सकती है. 24 घंटों के बाद गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, लद्दाख और जम्मू कश्मीर में में बारिश और बर्फबारी हो सकती है. दूसरी ओर, दिल्ली और एनसीआर के एयर क्वालिटी इंडेक्स में कोई महत्वपूर्ण सुधार की उम्मीद नहीं है.

मौसम विभाग की मानें तो एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन तमिलनाडु और आसपास के क्षेत्रों पर समुद्र तल से 5.8 किमी ऊपर तक फैला हुआ है. इसके पश्चिम उत्तर पश्चिम दिशा में बढ़ने की संभावना है और 08 नवंबर तक पूर्वी मध्य अरब सागर के ऊपर कम दबाव का क्षेत्र बन सकता है. पश्चिमी विक्षोभ उत्तरी पाकिस्तान और आसपास के क्षेत्र पर है. इसके भी आगे की तरफ बढ़ने की संभावना है.

ये भी पढ़ें: Air Pollution: कैसे मिलेगी जहरीली हवा से राहत? सांसद गौतम गंभीर का लगाया स्मॉग टावर सालभर से बंद

क्या कहा IMD ने

भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने सोमवार को उत्तरी तमिलनाडु और आसपास के इलाकों पर बने साइक्लोनिक सर्कुलेशन के कारण अगले पांच दिनों के दौरान केरल में भारी वर्षा का पूर्वानुमान दिया है. एक दिन पहले राज्य में हुई भारी बारिश के कारण केरल के इडुक्की जिले के अलग-अलग हिस्सों में भूस्खलन हुआ जिससे एक जान चली गई और कई घर क्षतिग्रस्त हो गए. आईएमडी ने कहा कि अगले पांच दिनों के दौरान केरल में व्यापक रूप से मध्यम से मध्यम वर्षा होने की संभावना है. 06 से 09 नवंबर के बीच राज्य में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है.

हिमाचल में बदलेगा मौसम

हिमाचल प्रदेश में मौसम एक बार फिर करवट लेने वाला है. मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से प्रदेश के कई ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की बर्फबारी और बारिश होने की संभावना जताई है. मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार प्रदेश में 8 नवंबर के बाद पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है. इसके चलते जिला शिमला समेत ऊपरी जिलों के ऊंचाई वाले कुछ स्थानों पर बर्फबारी होगी.

मौसम वैज्ञानिक संदीप शर्मा ने बताया कि 07 नवंबर तक हिमाचल प्रदेश में मौसम के साफ बने रहने की संभावना है. वहीं इसके बाद 08 नवंबर से 10 नवंबर के बीच हिमाचल प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में बारिश और बर्फबारी होगी. उन्होंने कहा कि 08 नवंबर के बाद हिमाचल प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा. इसके चलते जिला शिमला, किन्नौर, लाहौर स्पीति और चंबा के अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हल्की बर्फबारी भी होगी. वहीं मंडी, कांगड़ा और जिला शिमला के कम ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बारिश होने की भी संभावना है. 

ये भी पढ़ें: UP Weather Today: कोहरे की चादर में लिपटे उत्तर प्रदेश के कई जिले, मौसम को लेकर IMD का आया बड़ा अपडेट

कहां कितना तापमान

संदीप शर्मा ने कहा कि हालांकि इस दौरान व्हाइट स्प्रेड जैसी स्थिति देखने को नहीं मिलेगी, लेकिन मौसम खराब बना रहेगा और प्रदेश के तापमान में भी दो डिग्री सेल्सियस की गिरावट देखने को मिल सकती है. वहीं तापमान की बात करें तो प्रदेश में फिलहाल तापमान सामान्य बने हुए हैं. ऊना में सबसे अधिक 30.8 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया तो वही केलांग में सबसे कम माइनस डिग्री सेल्सियस तापमान सोमवार सुबह में दर्ज किया गया है. वहीं जिला शिमला में 19 डिग्री, कुल्लू में 18.6 डिग्री सेल्सियस, धर्मशाला में 27 डिग्री सेल्सियस के आसपास तापमान बना हुआ है जो आम वर्षों के मुकाबले सामान्य है.

 

MORE NEWS

Read more!