भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) की नवीनतम जानकारी के मुताबिक आज से हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में बारिश कम होने की संभावना है. 14 अगस्त और उसके आसपास मध्य भारत में वर्षा की गतिविधि में धीरे-धीरे वृद्धि होगी. मौसम विभाग के मुताबिक, अगले तीन-चार दिनों के दौरान देश के बाकी हिस्सों में हल्की बारिश की गतिविधियां जारी रहने की संभावना है.
मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली-एनसीआर में आज मौसम सुहावना रहेगा जिस वजह से लोगों को आज गर्मी से कुछ राहत मिल सकती है. विभाग ने कहा कि आज हल्की बूंदाबांदी हो सकती है.
ऐसे में राजधानी दिल्ली में आज न्यूनतम तापमान 26 से 28 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. उम्मीद लगाई जा रही थी कि 15 अगस्त को दिल्ली-एनसीआर में बारिश होने कि वजह से 15 अगस्त के जश्न में खलल पड़ सकती है लेकिन अब तक मौसम का मिजाज ठीक नजर आ रहा है.
15 से 18 अगस्त के दौरान ओडिशा, 15 से 17 अगस्त के दौरान उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम, 16 और 17 अगस्त के दौरान गंगीय पश्चिम बंगाल, 15 से 18 अगस्त के दौरान झारखंड और 17 से 18 अगस्त के दौरान अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की/मध्यम से काफी व्यापक वर्षा और कुछ स्थानों पर भारी वर्षा की संभावना जताई गई है.
ये भी पढ़ें: मराठवाड़ा में अगस्त में 85 प्रतिशत बारिश की कमी, खेती पर छाया संकट, किसान परेशान, पढ़ें पूरी रिपोर्ट
हिमाचल प्रदेश में बारिश और भूस्खलन ने तबाही मचा रखी है. अब तक 52 लोगों की मौत की जानकारी सामने आई है. साथ ही करोड़ों रुपये का नुकसान हुआ है. हिमाचल प्रदेश आईएमडी के उप निदेशक बुई लाल ने समाचार एजेंसी एएनआई को बताया कि हिमाचल प्रदेश में पिछले 24 घंटों में भारी बारिश हुई है. अगले 24 घंटों के लिए राज्य में रेड अलर्ट जारी किया गया है. इसमें 18 अगस्त तक राज्य में बारिश की संभावना जताई गई है.
आईएमडी ने कहा कि 15 अगस्त के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है, जिसमें चंबा, कांगड़ा, कुल्लू, मंडी, सोलन, शिमला, सिरमौर और हमीरपुर शामिल हैं. भारी बारिश के कारण जुतोग और समर हिल रेलवे स्टेशनों के बीच कालका-शिमला रेलवे ट्रैक भी बह गया है. कंडाघाट-शिमला के बीच ट्रेनों की आवाजाही रद्द कर दी गई है.