शिमला के स्थानीय मौसम विभाग ने 15 और 16 जनवरी को हिमाचल प्रदेश में अलग -थलग स्थानों पर हल्की बारिश या बर्फबारी की भविष्यवाणी की है क्योंकि एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ शुक्रवार से पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र को प्रभावित करने की संभावना है. मौसम विभाग ने अगले दो दिनों के दौरान सुबह के घंटों में घने कोहरे की चेतावनी दी है. मंडी, बिलासपुर, हमीरपुर, ऊना, कांगड़ा (नूरपुर), सिरमौर (पोंटा साहिब और धहौला कुआन) और सोलान (बदी और नलगढ़) में अलग-थलग स्थानों पर घना कोहरा छा सकता है.
दूसरी ओर, हिमाचल प्रदेश में जनवरी 2024 के महीने में शून्य बारिश के साथ हिमाचल प्रदेश में सूखे का दौर जारी है. हालांकि मौसम विभाग ने पूर्वानुमान में अगले चार हफ्तों के दौरान सामान्य बारिश से कम बारिश की भविष्यवाणी की है. पूर्वानुमान में कहा गया है कि 26 जनवरी से 8 फरवरी तक सामान्य से थोड़ी कम बारिश हो सकती है. अधिकतम तापमान पहले सप्ताह के लिए सामान्य सीमा से ऊपर रहेगा और दूसरे सप्ताह में सामान्य होगा, जबकि न्यूनतम तापमान पहले सप्ताह में सामान्य सीमा में और दूसरे सप्ताह में सामान्य से नीचे रहेगा.
ये भी पढ़ें:- ठंड लगने के ये हैं सबसे बड़े लक्षण, इससे बचने के उपाय जानिए
हाल की एक रिपोर्ट बताती है कि इस साल जनवरी में अभी तक शून्य बारिश के साथ हिमाचल प्रदेश ने 20 वर्षों में जनवरी में सबसे कम बारिश दर्ज किया है. इससे पहले 2007 में, जनवरी के पहले आठ दिनों में बारिश की कमी 99 प्रतिशत थी. इस बार जनवरी में अभी तक मौसम बिल्कुल सूखा जा रहा है. 1 अक्टूबर से 31 दिसंबर तक मॉनसून के बाद राज्य में 45 प्रतिशत कम बारिश हुई, जबकि दिसंबर 2023 में बारिश की कमी 83 प्रतिशत थी और 8 जनवरी, 2024 तक 100 प्रतिशत बारिश की कमी दर्ज की गई है.
हिमाचल प्रदेश की तरह इस बार जम्मू कश्मीर में भी बारिश और बर्फबारी की कमी है. हालांकि रिपोर्ट में कहा गया है कि शुक्रवार को जम्मू कश्मीर को एक पश्चिमी विक्षोभ प्रभावित कर सकता है जिससे बारिश या बर्फबारी देखी जा सकती है. कश्मीर में न्यूनतम तापमान में थोड़ी बढ़ोतरी देखी गई है क्योंकि बादलों के चलते इसमें वृद्धि देखी गई है. मौसम विभाग ने कहा, कमजोर पश्चिमी विक्षोभ के शुक्रवार और 17 जनवरी की शाम को जम्मू-कश्मीर को प्रभावित करने की संभावना है. मौसम विभाग ने कहा कि इन पश्चिमी विक्षोभों के प्रभाव के तहत आमतौर पर बादल छाए रहेंगे और ऊंचे इलाकों में अलग-अलग स्थानों पर हल्की बर्फबारी होने की संभावना है.
कश्मीर में सूखी सर्दी के कारण रातें ठंडी हो गई हैं और दिन सामान्य से अधिक गर्म हो गए हैं. श्रीनगर में दिन का तापमान वर्ष के इस समय के सामान्य से 6 डिग्री सेल्सियस अधिक चल रहा है. घाटी में रात का तापमान शून्य से नीचे बना हुआ है और साल के इस समय में पारा सामान्य से नीचे बना हुआ है.