मौसम विभाग (IMD) ने केरल और महाराष्ट्र के कई जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है. इन शहरों में अगले कुछ दिनों में भारी बारिश, आंधी और तेज हवाएं चलने की संभावना है. दक्षिण-पश्चिम मानसून ने आधिकारिक तौर पर सामान्य से पहले ही केरल में दस्तक दे दी है. वहीं उत्तर भारत में भी राजधानी दिल्ली समेत कई राज्यों में बारिश का अनुमान है. दूसरी तरफ हिमाचल प्रदेश में शनिवार को हुई तेज बारिश और बाढ़ के कारण काफी नुकसान हुआ है. एक नजर डालिए कि कैसा रहेगा आज का मौसम.
रविवार को दिल्ली-एनसीआर में तेज हवाओं और आंधी के साथ भारी बारिश हुई जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली. लेकिन इससे एयरलाइंस पर असर पड़ा और कई इलाकों में जलभराव की भी खबरें हैं. शनिवार को आईएमडी की तरफ से राजधानी और आसपास के क्षेत्रों के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया था. दिल्ली-एनसीआर में हुई तेज बारिश के साथ हवाएं भी चली हैं जिससे मौसम बदल गया है. दिल्ली, नोएडा, गुरुग्राम, गाजियाबाद सहित कई इलाकों में आंधी चली और तेज बारिश हुई है. बारिश से दिल्ली का तापमान काफी कम हो गया है. मौसम विभाग (आईएमडी) ने रविवार को भी हवा, आंधी और हल्की बारिश का अनुमान लगाते हुए दिल्ली के लिए ‘येलो’ अलर्ट जारी किया है.
बारिश की वजह से दिल्ली के कई इलाकों में जलभराव की भी खबरें हैं. दिल्ली और एनसीआर में रविवार यानी 25 मई को आंशिक तौर पर बादल छाए रहेंगे. इसके साथ ही हल्की से बहुत हल्की बारिश होने की संभावना है. बिजली चमकने और तेज हवाएं चलने की भी आशंका व्यक्त की गई है. आईएमडी के अनुसार हवा की स्पीड 30 से 40 किमी प्रति घंटे के बीच रहने की उम्मीद है.
आईएमडी ने केरल और महाराष्ट्र के कई जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है. इन शहरों में अगले कुछ दिनों में भारी बारिश, आंधी और तेज हवाएं चलने का अनुमान है. शनिवार को छह साल बाद दक्षिण-पश्चिम मॉनसून समय से पहले केरल पहुंच गया है. महाराष्ट्र के कई हिस्सों, विशेषकर तटीय दक्षिण कोंकण क्षेत्र में भारी बारिश की संभावना है. आईएमडी ने महाराष्ट्र के रत्नागिरी और सिंधुदुर्ग जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है. रत्नागिरी और दापोली के बीच डिप्रेशन सिस्टम गुजरा है जिससे भारी बारिश, आंधी और तेज हवाएं चल रही हैं. पश्चिमी महाराष्ट्र के सतारा और कोल्हापुर भी रेड अलर्ट पर हैं.
आईएमडी की वैज्ञानिक शुभांगी ए. भूटे ने कहा, ' डिप्रेशन की वजह से महाराष्ट्र के कई इलाकों में भारी से बहुत भारी बारिश हुई है.' खराब मौसम के कारण मछुआरों को समुद्र में न जाने की चेतावनी दी गई है. भूटे ने कहा कि मानसून अब तक दक्षिण भारत में सक्रिय रहा है और महाराष्ट्र में मानसून के पहले आगमन के लिए परिस्थितियां अनुकूल हैं. बारिश पहले ही कारवार तक पहुंच चुकी है.
हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में शनिवार शाम भारी बारिश के कारण आई बाढ़ में सड़क किनारे खड़े करीब 20 से 25 वाहन क्षतिग्रस्त हो गए. उप-मंडल मजिस्ट्रेट (एसडीएम) निरमंड मनमोहन सिंह ने बताया है कि घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. उन्होंने कहा कि भारी बारिश के कारण सूखे शरशया नाले में अचानक बाढ़ आ गई, जिससे निरमंड के जगत खाना के पास करीब 20-25 वाहन क्षतिग्रस्त हो गए. इस बीच, हिंदुस्तान-तिब्बत रोड, राष्ट्रीय राजमार्ग-5, रामपुर और किन्नौर के बीच झाकड़ी में पहाड़ियों से मलबा गिरने के कारण ब्लॉक हो गया. बाढ़ और मलबे में बह रहे वाहनों के वीडियो सोशल मीडिया पर घूम रहे हैं.
सतलुज नदी का स्तर भी बढ़ गया है. स्थानीय लोगों ने दावा किया कि यह घटना बादल फटने के कारण हुई है. स्थानीय मौसम विज्ञान केंद्र ने 27 और 28 मई को सभी 12 जिलों में 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे (किमी प्रति घंटे) की रफ्तार से तेज हवाओं और बिजली गिरने के साथ तूफान की 'येलो' चेतावनी जारी की है. केंद्र ने कहा कि 25 और 26 मई को सिरमौर, सोलन, शिमला, मंडी, कुल्लू, कांगड़ा और चंबा जिलों के लिए चेतावनी जारी की गई है. अगले छह दिनों तक बारिश का अनुमान है.
यह भी पढ़ें-