मंगलवार को चमोली में भारी बर्फबारी के बाद उत्तराखंड के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल औली में मौसम सुहावना हो गया है. यहां अब हर तरफ बर्फ की सफेद मखमली चादर बिछी हुई दिखाई दे रही है. पेड़-पौधे सब कुछ अब बर्फ की ओट में नजर आ रहा है. औली में कुछ जगहों पर 8 इंच तो कहीं एक फीट से ज्यादा बर्फ दिखाई दे रही है. खिली धूप से औली की खूबसूरती और भी निखर रही है. क्रिसमस और नए साल का जश्न मनाने औली आने वाले पर्यटकों के लिए यह बर्फबारी एक तोहफा है. क्योंकि हर कोई दिल्ली जाना चाहता है और अगर औली जाए तो बर्फ जरूर देखनी चाहिए, इस बार औली समय पर बर्फ की मोटी चादर से ढक गया है.
बर्फबारी के बाद अब पहाड़ों पर भीषण शीतलहर देखने को मिल रही है. क्योंकि तापमान पूरी तरह से माइनस में चला गया है और हर तरफ पानी जम गया है. ऐसे में इस समय पूरा पहाड़ बर्फीली हवाओं की चपेट में आ गया है. जहां एक ओर सुबह से सुहावने मौसम से राहत मिली. वहीं दूसरी ओर बर्फीली हवाओं ने सभी का जीना मुहाल कर दिया है. फिलहाल ठंड से राहत नहीं मिलने वाली है.
हिमालयी क्षेत्रों में मौसम खराब है. विश्व प्रसिद्ध केदारनाथ धाम समेत केदार में भारी बर्फबारी हुई है. बर्फबारी के कारण केदारनाथ धाम में चल रहे सभी तरह के पुनर्निर्माण कार्य फिलहाल बाधित हो गए हैं. धाम में एक फीट से अधिक बर्फ जमा हो गई है. मौसम विभाग ने हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी की आशंका जताई थी. मौसम विभाग की भविष्यवाणी सच साबित हुई और केदारनाथ धाम समेत सभी हिमालयी क्षेत्रों में भारी बर्फबारी हुई. हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी का असर निचले इलाकों में देखने को मिला.
ये भी पढ़ें: PHOTOS: बर्फबारी के बाद चमोली में मौसम सुहाना, औली में बिछी बर्फ की सफेद चादर
निचले इलाकों में अब अत्यधिक ठंड बढ़ गयी है. केदारनाथ धाम और तुंगनाथ धाम में एक फीट से ज्यादा बर्फ है. बर्फबारी के कारण केदारनाथ धाम में चल रहे सभी तरह के पुनर्निर्माण कार्य फिलहाल बाधित हो गए हैं. पांच सौ से अधिक मजदूर अभी भी धाम में मौजूद हैं. अब केदारनाथ धाम में लगातार मौसम खराब रहने के आसार हैं. ऐसे में धाम में चल रहा काम फिलहाल रुक सकता है.
इससे पहले, चमोली, उत्तराखंड के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल औली में मंगलवार को हुई भारी बर्फबारी के बाद मौसम सुहावना हो गया है. अब हर तरफ बर्फ की सफेद मखमली चादर नजर आ रही है. घर-मकान, पेड़-पौधे सब कुछ अब बर्फ की ओट में नजर आ रहा है. औली में कहीं 8 इंच तो कहीं एक फीट से ज्यादा बर्फ नजर आ रही है. तेज धूप निकलने से औली की खूबसूरती और भी बढ़ गई है. क्रिसमस और नए साल का जश्न मनाने के लिए औली आने वाले पर्यटकों के लिए यह बर्फबारी एक तोहफा है. क्योंकि हर कोई दिल्ली जाना चाहता है और अगर वह औली जाए तो उसे बर्फ जरूर देखनी चाहिए. इस बार औली समय पर बर्फ की मोटी चादर से ढक गया है.