पिछले कुछ दिनों से भारत के ज्यादातर हिस्सों में भारी बारिश हो रही है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) का अनुमान है कि अगले चार से पांच दिनों में, उत्तराखंड, उत्तरी उत्तर प्रदेश, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम सहित हिमालय की तलहटी के अलग-अलग इलाकों में भारी से बहुत भारी वर्षा हो सकती है. पूर्वोत्तर भारत में अगले पांच दिनों में बारिश की गतिविधि बढ़ने का अनुमान है. प्रायद्वीपीय भारत (Peninsular India) में अगले कुछ दिनों के दौरान हल्की वर्षा की संभावना है.
इस बीच, पूर्वोत्तर मध्य प्रदेश और आसपास के क्षेत्र पर कम दबाव के कारण पूर्वी मध्य प्रदेश में शनिवार को भारी से अत्यधिक गंभीर बारिश होने की संभावना है.पूर्वी उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में रविवार से 8 अगस्त तक अलग-अलग स्थानों पर बहुत भारी वर्षा हो सकती है.
8 अगस्त तक, पूर्वी भारत, जिसमें उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, बिहार, झारखंड और गंगीय पश्चिम बंगाल शामिल हैं, छिटपुट भारी बारिश के साथ हल्की से मध्यम, व्यापक वर्षा की उम्मीद कर सकते हैं. 8 अगस्त तक उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम और बिहार के अलग-अलग इलाकों में बहुत भारी बारिश हो सकती है.
ये भी पढ़ें: मॉनसून के बढ़ते ही देश में धान की रोपाई हुई तेज, पिछले साल से अधिक पहुंचा रकबा
आईएमडी के पूर्वानुमान के मुताबिक अगले छह से सात दिनों तक दिल्ली में लोग गर्मी से परेशान रह सकते है. बहुत कम बारिश होने की वजह से उमस भरी गर्मी लोगों को परेशान करेगी. मौसम विभाग के मुताबिक, रविवार को बादल छाए रहेंगे. वहीं हल्की बारिश भी हो सकती है. तापमान की बात करें तो अधिकतम तापमान 33 और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री तक रह सकता है. वहीं 7 और 8 अगस्त को मौसम पूरी तरह शुष्क रहेगा. 9 अगस्त को हल्की बारिश की संभावना जताई गई है. 10 और 11 अगस्त को बारिश हल्की हो सकती है.
पूर्वोत्तर क्षेत्र में अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नागालैंड और मणिपुर शामिल हैं, जहां हल्की से मध्यम व्यापक वर्षा के साथ अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा होगी.
आईएमडी के मुताबिक अगले पांच दिनों में कोंकण, गोवा और मध्य महाराष्ट्र के घाट क्षेत्रों में बारिश जारी रहने की संभावना के है, वहीं पश्चिम भारत में हल्की से मध्यम छिटपुट से लेकर काफी व्यापक वर्षा हो सकती है. शनिवार और रविवार को मध्य महाराष्ट्र के घाटी इलाकों में भारी बारिश हो सकती है.