Weather Update: आज इन 10 राज्यों में होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी, पढ़ें IMD का पूरा अपडेट  

Weather Update: आज इन 10 राज्यों में होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी, पढ़ें IMD का पूरा अपडेट  

Weather Update: दिल्ली में यमुना का जलस्तर एक बार फिर बढ़ गया है. वहीं मौसम विभाग के अनुसार आज लगभग 10 राज्यों में भारी बारिश होने की संभावना है. इसके मद्देनजर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है. ऐसे में आइए जानते हैं आज देशभर में कैसा रहेगा मौसम- 

 आज10 राज्यों में होगी भारी बारिश, सांकेतिक तस्वीर आज10 राज्यों में होगी भारी बारिश, सांकेतिक तस्वीर
व‍िवेक कुमार राय
  • Noida ,
  • Jul 23, 2023,
  • Updated Jul 23, 2023, 8:00 AM IST

दिल्ली में यमुना का जलस्तर एक बार फिर बढ़ गया है. इस बीच मौसम विभाग की ओर से कई राज्यों में बारिश की संभावना जताई गई है. इससे दिल्ली की परेशानी एक बार और बढ़ गई है. मौसम विभाग के मुताबिक अगले चार-पांच दिन तक इन राज्यों में लगातार बारिश हो सकती है. वहीं, महाराष्ट्र से लेकर गुजरात तक भारी बारिश ने त्राहिमाम मचा है. महाराष्ट्र के रायगढ़ में भारी बारिश के बाद पूरा गांव भूस्खलन की चपेट में आ गया, जिसमें कई लोगों की मौत हो गई. मुंबई तक भारी बारिश के बाद अलग-अलग जगहों पर जलभराव से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा. 

इसके अलावा आज भी मौसम विभाग ने कई राज्यों में भारी बारिश होने अलर्ट जारी किया है. ऐसे में आइए जानते हैं आज देशभर में कैसा रहेगा मौसम- 

अगले 24 घंटों के दौरान कैसा रहेगा मौसम 

मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटों के दौरान, गुजरात, दक्षिणी राजस्थान, दक्षिणी और पश्चिमी मध्य प्रदेश, कोंकण और गोवा, तटीय कर्नाटक, केरल के कुछ हिस्सों हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ भारी बारिश हो सकती है. वहीं पंजाब, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में एक या दो स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ भारी बारिश होने की संभावना है.

इसे भी पढ़ें- Rajasthan: मॉनसून की भारी बारिश का असर, लबालब भरे 114 बांध, ओवरफ्लो से बाढ़ का खतरा!

जबकि, हरियाणा, उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों, सिक्किम, पश्चिम बंगाल, पूर्वोत्तर भारत, ओडिशा, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, विदर्भ, तेलंगाना, मराठवाड़ा, मध्य महाराष्ट्र, उत्तरी आंतरिक कर्नाटक और लक्षद्वीप में आज हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. इसके अलावा दिल्ली, पूर्वी उत्तर प्रदेश, बिहार, तटीय आंध्र प्रदेश, दक्षिणी आंतरिक कर्नाटक और तमिलनाडु में हल्की बारिश होने की संभावना है.

आज इन राज्यों में होगी भारी बारिश 

मौसम विभाग के अनुसार 23 और 24 जुलाई को हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है. इसके अलावा 23, 24 और 26 जुलाई को पूर्वी राजस्थान में मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है. वहीं, अगले 5 दिनों के दौरान मध्य भारत यानी पश्चिम मध्य प्रदेश, पूर्वी मध्य प्रदेश, विदर्भ और छत्तीसगढ़ में मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है.

इसे भी पढ़ें- Jowar New Varieties: HAU ने बनाई ज्वार की तीन नई किस्में, पशुपालकों और किसानों को ये होगा लाभ

इसके अलावा, 23 से 26 जुलाई के दौरान कोंकण और गोवा, मध्य महाराष्ट्र के घाट क्षेत्रों में मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश जारी रहने की संभावना है. वहीं अगले 2 दिनों के दौरान मुंबई में अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश जारी रहने की संभावना है. जबकि 23-24 और 26 जुलाई के दौरान असम और मेघालय में और 23-24 जुलाई के दौरान अरुणाचल प्रदेश में भारी बारिश होने की संभावना है.

MORE NEWS

Read more!