UP Weather Today: यूपी में सोमवार से बदलेगा मौसम, इस दिन से बढ़ेगी सर्दी, जानें- कैसा रहेगा आज का मौसम

UP Weather Today: यूपी में सोमवार से बदलेगा मौसम, इस दिन से बढ़ेगी सर्दी, जानें- कैसा रहेगा आज का मौसम

लखनऊ मौसम केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक ने बताया कि पिछले 24 घंटे के दौरान सर्दी ने पूरे प्रदेश में जोरदार दस्तक दी है. ठंडी हवाएं चलने की वजह से भी तापमान गिरा है.

यूपी के कई जिलों में सुबह के समय कोहरा दिखने लगा है. यूपी के कई जिलों में सुबह के समय कोहरा दिखने लगा है.
नवीन लाल सूरी
  • Lucknow,
  • Oct 22, 2023,
  • Updated Oct 22, 2023, 7:55 AM IST

UP Weather Update Today: दशहरे से पहले उत्तर प्रदेश के मौसम में बदलाव का दौर जारी है. यूपी मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश में रविवार यानी 22 अक्टूबर को आसमान साफ रहेगा और मौसम शुष्क बना रहेगा. रात को ओस की बूंदों से हल्की ठंड का अहसास हो रहा है. राजधानी लखनऊ समेत गोरखपुर, जौनपुर और पूर्वांचल के अधिकांश जिलों में आसमान साफ रहेगा. सुबह से ही आसमान में सूर्य तेज धूप निकल आई है. वहीं, नोएडा, गाजियाबाद और पश्चिमी यूपी के इलाकों का मौसम एक जैसा रहने का अनुमान है. दिन का अधिकतम तापमान 31 से 32 डिग्री सेल्सियस तो न्यूनतम तापमान 17- 18 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान जताया गया है. इसके बाद अगले हफ्ते से तापमान में तेजी से गिरावट आएगी और ठंड बढ़ने लगेगी. फिलहाल, यूपी के कई जिलों में सुबह के समय कोहरा दिखने लगा है. 

राजधानी लखनऊ में दशहरा के मौके पर आसमान पूरी तरह से साफ रहने का अनुमान है. दिन में धूप और रात में ठंडक का अहसास होगा. वहीं, नोएडा और गाजियाबाद में भी मौसम शुष्क रहेगा. हवा के थमने से प्रदूषण में वृद्धि की संभावना है. दोनों शहरों में अधिकतम तापमान 31 डिग्री और न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा. वाराणसी से गोरखपुर तक भी शुष्क मौसम का असर दिख रहा है. पूर्वांचल के तमाम जिलों में अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस के आसपास रिकॉर्ड किया जा रहा है. गोरखपुर में रविवार को अधिकतम तापमान 30 डिग्री तक जा सकता है.

ये भी पढ़ें- Cyclone Alert: अरब सागर में चक्रवात का असर, देश के इन राज्यों में 25 अक्टूबर तक होगी बारिश

लखनऊ मौसम केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि उत्तर प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ का असर दिख रहा है. इस कारण आसमान में बादलों की आवाजाही दिख रही है. 22-23 अक्टूबर को पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से न्यूनतम तापमान में हल्की बढ़ोतरी होगी, लेकिन इसके समाप्त होते ही तापमान में गिरावट आना शुरू हो जाएगी और ठंड बढ़ेगी. सिंह ने बताया कि अक्टूबर अंत तक रात में कोहरा तो सुबह ओस की बूंदे देखने को मिलेगी. 30 अक्टूबर से रात और सुबह के तापमान में गिरावट भी देखने को मिलेगी.

लखनऊ मौसम केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक ने बताया कि पिछले 24 घंटे के दौरान सर्दी ने पूरे प्रदेश में जोरदार दस्तक दी है. ठंडी हवाएं चलने की वजह से भी तापमान गिरा है. फिलहाल अधिकतम और न्यूनतम तापमान में रविवार तक ऐसी ही स्थिरता रहेगी. सोमवार से फिर से मौसम बदलने के आसार नजर आ रहे हैं. यानी तापमान एक से दो डिग्री सेल्सियस और गिर सकता है. फिलहाल मौसम की मॉनिटरिंग की जा रही है.

 

MORE NEWS

Read more!