Air Pollution: क्या ग्रैप-4 प्रतिबंध हटाने से वायु प्रदूषण बढ़ेगा? जानिए पर्यावरण मंत्री ने क्या कहा 

Air Pollution: क्या ग्रैप-4 प्रतिबंध हटाने से वायु प्रदूषण बढ़ेगा? जानिए पर्यावरण मंत्री ने क्या कहा 

रविवार की सुबह राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 'बहुत खराब' श्रेणी में दर्ज किया गया है. दिल्ली में ग्रैप-4 प्रतिंबध हटा दिए गए हैं. ऐसे में लोगों को यह चिंता सता रही है कि कहीं फिर से दिल्ली की हवा खराब न हो जाए.

दिल्ली में पिछले दो दिन से हवा में सुधार देखा जा रहा है, AQI 290 तक गिर गया है.दिल्ली में पिछले दो दिन से हवा में सुधार देखा जा रहा है, AQI 290 तक गिर गया है.
रिजवान नूर खान
  • New Delhi,
  • Nov 19, 2023,
  • Updated Nov 19, 2023, 11:40 AM IST

दिल्ली में बीते करीब एक माह से वायु प्रदूषण ने लोगों को परेशान कर रखा है. प्रदूषण के बढ़ते खतरे पर सुप्रीमकोर्ट तक को संज्ञान लेना पड़ा, जिसके बाद पराली जलाने की घटनाओं पर सख्ती, हवा को साफ करने के अतिरिक्त प्रयास और ग्रैप-4 प्रतिबंध लागू किए गए थे. रविवार की सुबह राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 'बहुत खराब' श्रेणी में दर्ज किया गया है. दिल्ली सरकार के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने बताया कि ग्रैप-4 प्रतिंबध हटा दिए गए हैं. लेकिन, GRAP-1,2,3, तीनों चरण दिल्ली में लागू हैं. हवा में सुधार हुआ है, जिसके बाद यह निर्णय लिया गया है. ऐसे में लोगों को यह चिंता सता रही है कि कहीं फिर दिल्ली दिवाली के दौरान खराब हवा जैसी हवा के चलते गैस चेंबर न बन जाए.

फिर से प्रदूषण बढ़ने की चिंता 

दिल्ली की हवा में मामूली सुधार का दावा करते हुए दिल्ली सरकार ने शनिवार से ग्रैप-4 प्रतिबंध हटा दिए हैं. ग्रैप-4 प्रतिबंध हटाने से डीजल ट्रक, मालवाहक वाहनों की एंट्री दिल्ली में शुरू हो गई है. जबकि, हाईवे-सड़कों, फ्लाईओवरों या ओवरब्रिजों, बिजली उत्पादन, पाइपलाइन निर्माण समेत लगभग सभी तरह के सरकारी निर्माण कार्यों को फिर से शुरू कर दिया गया है. ऐसे में चिंता बढ़ गई है कि कहीं फिर से दिल्ली की हवा गंभीर स्थिति में न पहुंच जाए. हालांकि, इसकी संभावना कम है क्योंकि, प्रदूषण बढ़ाने के लिए सबसे ज्यादा जिम्मेदार पराली का जलना बताया गया था और दिवाली पर पटाखे जलाना भी बढ़ा कारण रहा है. अब पराली जलने के मामले तेजी से घट गए हैं और पटाखे भी नहीं जलेंगे.  

दिल्ली के पर्यावरण मंत्री ने क्या कहा

दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने रविवार को कहा कि पिछले 2 दिनों से प्रदूषण के स्तर में लगातार सुधार देखा जा रहा है. आज प्रदूषण का स्तर 290 तक पहुंच गया है. GRAP-4 की पाबंदियों को हटा दिया गया है. मैं दिल्ली के लोगों से निवेदन करता हूं कि प्रदूषण में सुधार है लेकिन अभी भी सतर्कता बरतने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि GRAP-1,2,3, तीनों चरण दिल्ली में लागू हैं.

ये भी पढ़ें - GM Mustard DMH 11: जीएम सरसों की खेती में अदालती पेंच फंसा, क्या इस सीजन नहीं हो पाएगी बुवाई? जानिए 

गोपाल राय ने कहा कि प्रदूषण में पिछले दो दिन से सुधार देखा जा रहा है, AQI 290 तक गिर गया है.GRAP-IV के तहत पाबंदियों को हटाने का आदेश CAQM से आया है. दिल्ली और उत्तर भारत के लोगों से निवेदन है कि सुधार के बावजूद सतर्क रहें. दिवाली से पहले भी AQI 215 तक था, लापरवाही हुई और प्रदूषण फिर बढ़ गया.दिल्ली की वायु गुणवत्ता में सुधार हुआ है, फिर भी हमें सतर्क रहने की जरूरत है. GRAP IV के तहत प्रतिबंध हटा दिए गए हैं. इस बीच दिल्ली में ट्रकों के प्रवेश पर प्रतिबंध भी हटा दिया गया है. 
 

MORE NEWS

Read more!