Cyclone Alert: अरब सागर में चक्रवात का असर, देश के इन राज्यों में 25 अक्टूबर तक होगी बारिश

Cyclone Alert: अरब सागर में चक्रवात का असर, देश के इन राज्यों में 25 अक्टूबर तक होगी बारिश

उधर भारत मौसम विज्ञान विभाग ने 23 से 25 अक्टूबर तक ओडिशा के तटीय जिलों में बारिश का पूर्वानुमान जताया है. आईएमडी के भुवनेश्वर स्थित क्षेत्रीय केंद्र ने बताया कि बंगाल की खाड़ी के ऊपर एक कम दबाव का क्षेत्र बन गया है. इसमें कहा गया है कि 23 अक्टूबर के आसपास सिस्टम के और अधिक तीव्र होकर दबाव में बदलने की संभावना है.

देश के कई राज्यों में बारिश की संभावनादेश के कई राज्यों में बारिश की संभावना
क‍िसान तक
  • Noida,
  • Oct 22, 2023,
  • Updated Oct 22, 2023, 7:00 AM IST

आपके लिए एक अच्छी खुशखबरी है. उत्तर पूर्वी मॉनसून की गतिविधि शुरू हो चुकी है. अभी दो दिन पहले ही दक्षिण पश्चिम मॉनसून की विदाई हुई है. उधर दक्षिण पश्चिम मॉनसून विदा हुआ और इधर कुछ दिनों की देरी से उत्तर पूर्व मॉनसून की आमद हो रही है. हालांकि इस मॉनसून के आने से पूरे देश में अभी कोई बड़ा बदलाव नहीं दिखेगा, लेकिन दक्षिण के राज्य जरूर प्रभावित होंगे. इन राज्यों में तमिलनाडु और केरल के नाम हैं. इन दोनों राज्यों में आज यानी 21 अक्टूबर से मॉनसून की गतविधि शुरू हो गई है. इन राज्यों में बारिश दर्ज की जा रही है. हालांकि अभी उत्तर भारत के राज्यों में इसका कोई असर देखने को नहीं मिलेगा. उत्तर भारत के राज्यों में अभी मौसम शुष्क बना रहेगा.  

उधर भारत मौसम विज्ञान विभाग ने 23 से 25 अक्टूबर तक ओडिशा के तटीय जिलों में बारिश का पूर्वानुमान जताया है. आईएमडी के भुवनेश्वर स्थित क्षेत्रीय केंद्र ने बताया कि बंगाल की खाड़ी के ऊपर एक कम दबाव का क्षेत्र बन गया है. इसमें कहा गया है कि 23 अक्टूबर के आसपास सिस्टम के और अधिक तीव्र होकर दबाव में बदलने की संभावना है. हालांकि, 22 अक्टूबर तक राज्य में शुष्क मौसम की स्थिति बनी रहेगी. जबकि दुर्गा पूजा की नवमी 23 अक्टूबर और अगले दिन 'दशमी' या दशहरा के दिन बारिश हो सकती है.

ये भी पढ़ें: NE Monsoon: देश के बांधों में घटा पानी का स्टॉक, मॉनसून की देरी ने बढ़ाई किसानों की परेशानी

लो प्रेशर एरिया का प्रभाव

दक्षिण-पूर्व और उससे सटे मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर एक निम्न दबाव क्षेत्र के 22 तारीख तक पश्चिम-मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर एक दबाव में बदलने की संभावना है. यह उत्तर-उत्तर-पूर्व की ओर बांग्लादेश और आसपास के पश्चिम बंगाल तटों की ओर बढ़ेगा और अगले 03 दिनों के दौरान और अधिक तीव्र हो जाएगा. दक्षिण-पश्चिम अरब सागर के ऊपर चक्रवाती तूफान "तेज" के एक गंभीर चक्रवाती तूफान में बदलने की संभावना है, इसके बाद 24 घंटों के दौरान एक बहुत गंभीर चक्रवाती तूफान में तब्दील होने और 25 अक्टूबर की सुबह में अल ग़ैदा (यमन) और सलालाह के बीच यमन-ओमान तटों को पार करने की संभावना है.

ये भी पढ़ें: UP Weather Today: यूपी में आज कैसा रहेगा मौसम, कब से पड़ेगी सर्दी? जानें- IMD की भविष्यवाणी

दक्षिण पूर्व और उसके आसपास के मध्य बंगाल की खाड़ी में बने लो प्रेशर एरिया की वजह से देश के कुछ इलाकों में बारिश हो सकती है या मौसम में बदलाव आ सकता है. इसके बारे में नीचे डिटेल्स दी जा रही है.

  • नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा: 24 और 25 अक्टूबर को अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा और कुछ स्थानों पर भारी वर्षा.
  • दक्षिण असम: 25 अक्टूबर को कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा और कुछ स्थानों पर भारी वर्षा होने की संभावना है.
  • ओडिशा के तटीय जिले: 23 तारीख और 25 तारीख को कुछ स्थानों पर और 24 तारीख को कई स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है.
  • पश्चिम बंगाल के तटीय जिले: 24 और 25 अक्टूबर को कई स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है.

तूफान की आशंका को देखते हुए दक्षिण पूर्व और उससे सटे पूर्व मध्य और दक्षिण पश्चिम बंगाल की खाड़ी में 23 अक्टूबर तक मछुआरों को नहीं जाने की सलाह दी गई है. 21 अक्टूबर के बाद पश्चिम मध्य बंगाल की खाड़ी में और 24 से 26 अक्टूबर तक उत्तर बंगाल की खाड़ी में, ओडिशा, पश्चिम बंगाल और बांग्लादेश के तटीय इलाकों में मछुआरों को नहीं जाने की सलाह दी गई है.

 

MORE NEWS

Read more!