बिहार में हल्की ठंड के बाद धीरे धीरे ठंड का प्रभाव बढ़ता जा रहा है. सूबे के कई जिलों में हो रही हल्की बारिश धान की फसल को छोड़कर रबी के सभी फसलों के लिए काफी फायदे का सौदा साबित हो रही है. मौसम में हुए बदलाव की वजह मिचौंग तूफान को माना जा रहा है. राजधानी पटना सहित दक्षिण बिहार में चक्रवाती तूफान की वजह से कई जिलों में मौसम विभाग ने हल्की बारिश होने का अनुमान लगाया है. वहीं मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दो दिनों तक राज्य के कई जिलों में आसमान में बादल छाए रहने के अनुमान हैं. राज्य में हल्की बारिश को लेकर कृषि वैज्ञानिकों का कहना है कि यह बारिश धान की फसल को नुकसान पहुंचा सकती है क्योंकि फसल कटने के कगार पर है. अगर हल्की बारिश होती है तो धान कटाई का समय आगे जा सकता हैं. साथ ही धान की क्वालिटी पर भी असर पड़ सकता है.
बता दें कि चक्रवाती तूफान मिचौंग के दक्षिण आंध्र प्रदेश में टकराने का असर बिहार के मौसम पर भी पड़ा है. वहीं मौसम विभाग ने बुधवार को राज्य के करीब 19 जिलों में बारिश होने की भविष्यवाणी की है. वैसे सूबे में मिचौंग तूफान का असर मंगलवार से ही देखने को मिल रहा है.
भोजपुर कृषि विज्ञान केंद्र के हेड डॉ प्रवीण द्विवेदी कहते हैं कि इस महीने में हल्की बारिश धान की फसल को छोड़कर सभी फसलों के लिए फायदे का सौदा साबित होगी. यह मौसम गेहूं की बुआई को लेकर उपयुक्त है. इसके साथ ही आलू के लिए भी सही है. किसान इस दौरान बिना किसी संकोच के खेती कर सकते हैं. वहीं हल्की बारिश की वजह से धान की कटाई प्रभावित हो सकती है. साथ ही खलिहान में रखे धान की क्वालिटी बिगड़ सकती है. इससे बचाव के लिए किसान तिरपाल से धान की फसल को ढक कर रखें. बता दें कि राज्य में धान की खरीदी शुरू हो चुकी है. अगर धान की क्वालिटी में कमी आती है तो धान का अच्छा दाम मिलने में दिक्कत आ सकती है.
ये भी पढ़ें- Success Story: पटना की सुशीला मछली के स्केल को भेज रही हैं जापान, लगातार बढ़ रही इनकम
मिचौंग तूफान को लेकर मौसम विभाग के अनुसार बुधवार को करीब 19 जिलों के कुछ स्थानों पर हल्की बारिश होने का अनुमान है जिसमें पटना, बक्सर, भोजपुर, रोहतास, भभुआ, अरवल, औरंगाबाद, गया, नालंदा, नवादा, शेखपुरा, बेगूसराय, लखीसराय, जहानाबाद, भागलपुर, बांका, जमुई, मुंगेर और खगड़िया शामिल हैं. वहीं गुरुवार यानी 7 दिसंबर को सुपौल, अररिया, किशनगंज, मधेपुरा, सहरसा, पूर्णिया, कटिहार, पटना, बक्सर, भोजपुर, रोहतास, भभुआ, अरवल, औरंगाबाद, गया, नालंदा, नवादा, शेखपुरा, बेगूसराय, लखीसराय, जहानाबाद, भागलपुर, बांका, जमुई, मुंगेर और खगड़िया जिलों के एक दो स्थानों पर बारिश होने का अनुमान है. सूबे के 12 जिलों को छोड़कर शेष 26 जिलों में गुरुवार को हल्की बारिश होने का अनुमान है.