Weather Updates: यागी तूफान पर आया ये बड़ा अपडेट, जानें मौसम में क्या होंगे बदलाव

Weather Updates: यागी तूफान पर आया ये बड़ा अपडेट, जानें मौसम में क्या होंगे बदलाव

इस सप्ताह पश्चिम और मध्य भारत में कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान है. ऐसे में अगले सात दिनों के दौरान छत्तीसगढ़ में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है. इसके अलावा  कोंकण और गोवा, गुजरात और पश्चिम भारत में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है.

यागी तूफान पर आया ये बड़ा अपडेटयागी तूफान पर आया ये बड़ा अपडेट
क‍िसान तक
  • Noida,
  • Sep 05, 2024,
  • Updated Sep 05, 2024, 5:35 PM IST

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने पुष्टि की है कि दक्षिण-पूर्व राजस्थान और दक्षिण-पश्चिम मध्य प्रदेश पर मौजूदा समय में कम दबाव का क्षेत्र कमजोर पड़ गया है. दूसरी ओर, गुरुवार तक उत्तरी आंध्र प्रदेश के तट और तेलंगाना पड़ोस में एक नया कम दबाव का क्षेत्र बनने की आशंका जताई गई है. दरअसल, बुधवार शाम से उत्तरी तटीय आंध्र प्रदेश पर एक शुरुआती चक्रवाती सर्कुलेशन पहले ही बन चुका है. इससे गुरुवार को तटीय आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में अलग-अलग स्थानों पर बहुत भारी बारिश हो सकती है.

तटीय आंध्र प्रदेश और तेलंगाना सहित, तटीय कर्नाटक और उत्तर आंतरिक कर्नाटक में रविवार तक, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक में शनिवार तक अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है. रविवार से मंगलवार तक तीन दिनों के लिए केरल में भी बारिश होने का अनुमान है.

अगले सात दिनों में यहां होगी बारिश

इस सप्ताह पश्चिम और मध्य भारत में कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान है. ऐसे में अगले सात दिनों के दौरान छत्तीसगढ़ में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है. इसके अलावा  कोंकण और गोवा, गुजरात और पश्चिम भारत में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है. शनिवार तक पश्चिमी मध्य प्रदेश, सौराष्ट्र और कच्छ में,  बुधवार और गुरुवार को पूर्वी मध्य प्रदेश में, गुरुवार को विदर्भ में,  बुधवार से सोमवार तक छत्तीसगढ़ में और शुक्रवार से चार दिनों तक मध्य महाराष्ट्र के घाट क्षेत्रों में  काफी तेज बारिश होने की संभावना है.

ये भी पढ़ें:- आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और मराठवाड़ा में बारिश ने मचाई तबाही, 18 लाख हेक्टेयर में फसल बर्बाद

यागी तूफान से मौसम में बदलाव

पश्चिमी प्रशांत क्षेत्र में आए तूफान यागी से पश्चिम भारत के मौसम में बदलाव देखा जा रहा है. दुनिया की अलग-अलग वेदर एजेंसियों ने कहा कि यागी दक्षिण-पश्चिम चीन और वियतनाम के ऊपर कई स्थानों पर पहुंच सकता है. विदेशी एजेंसियों का कहना है कि यागी तूफान की हवाएं म्यांमार से होते हुए बंगाल की खाड़ी को पार कर पश्चिम बंगाल के तट तक आएंगी, लेकिन इसका प्रभाव कम रहेगा. 

गुजरात में अब बारिश से राहत 

उधर गुजरात में बारिश से राहत मिलती दिख रही है. बीते 24 घंटों में गुजरात के 3 तालुका में 2 इंच से ज्यादा, 11 तालुका में 1 इंच से ज्यादा तो 119 तालुकाओं में 1 इंच से कम बारिश दर्ज हुई है. मौसम विभाग के मुताबिक गुजरात में 8 सितंबर तक किसी भी जिले में बारिश का रेड या ऑरेंज अलर्ट नहीं है. गुरुवार को कच्छ, मोरबी, पाटन, बनासकांठा, साबरकांठा, महेसाणा, सूरत, भरूच, वलसाड, नवसारी, दमन, दादरा और नगर हवेली में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है. 6 सितंबर के दिन वलसाड, नवसारी, दमन, दादरा और नगर हवेली, कच्छ, पाटन, बनासकांठा, साबरकांठा, महेसाणा में भारी बारिश का येलो अलर्ट दिया गया है.

यहां दर्ज हुई सीजन की ज्यादा बारिश 

साथ ही, 7 सितंबर को बनासकांठा, वलसाड, नवसारी, दमन, दादरा और नगर हवेली और 8 सितंबर को वलसाड, दमन, दादरा और नगर हवेली में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी है. गुजरात में 1 जून से अब तक सीजन की कुल 118 परसेंट से ज्यादा बारिश दर्ज हुई है. सबसे अधिक कच्छ में 183 परसेंट, सौराष्ट्र में 127 परसेंट, दक्षिण गुजरात में 121 परसेंट, मध्य पूर्व गुजरात में 115 परसेंट और उत्तर गुजरात में 99 परसेंट से अधिक बारिश हुई.

MORE NEWS

Read more!