बीटेक (B Tech) की पढ़ाई के बाद धर्मजीत ने नौकरी को तव्वजो ना देकर किसानी शुरू की.. और आज किसानी के क्षेत्र में वो नई-नई तकनीक को अपना रहे हैं.. उनका कहना है कि नौकरी की जगह खेती से उनको अच्छा मुनाफा हो रहा है. किसान धर्मवीर मछली पालन के साथ शहद पालन से अपनी जीवन में बदलाव लाने की ओर कदम बढ़ा रहें है. ये कहते है आज के समय में खेती भी आपके लिये खुद का स्टार्टअप शुरू करने का बेहतर माध्यम है. इसमें नयी तकनीक और अलग तरह की खोज के साथ आप अपने जीवन को बेहतर कर सकते हैं. इसके साथ ये पिछले क़रीब चार साल से खेती से जुड़े हुए हैं.