बिहार के वैशाली में किसान संजीव कुमार पिछले कई साल से फूल गोभी की खेती कर रहे हैं. इसके साथ ही वो फूल गोभी के बीजों का भी बिजनेस कर रहे हैं. बता दें कि चकवारा गांव में फूल गोभी उत्पादन के लिए मशहूर है. संजीव कुमार लोगों को भी फूल गोभी की खेती के लिए जागरूक कर रहे हैं. इस बार उन्हें ज्यादा बीज उत्पादन की उम्मीद है. संजीव कुमार सालाना साल में 20 लाख से ज्यादा की कमाई कर रहे हैं. चकवारा गांव के युवा के भी नौकरी से ज्यादा खेती करना पसंद करते हैं. किसानों की मांग है कि किसान को उद्यमी बनाने की दिशा में काम होना चाहिए.