नर्सरी के व्यापार (nursery business) ने राजकुमार राम (Rajkumar Ram) की किस्मत खोल दी. एक वक्त था जब राजकुमार ठेले पर पौधे बेचते थे. आज वो होलसेल नर्सरी के मालिक हैं. बता दें कि राजकुमार राम एक दिन का 5 हजार रुपये कमाते हैं. नर्सरी के व्यापार के साथ वो स्कूल में बच्चों को भी पढ़ाते है. नर्सरी के काम से राजकुमार को पूरे बिहार में पहचान मिली है. इस वीडियो में जानिए की कैसे ठेले पर पौधे बेचने वाला आज नर्सरी होलसेल का मालिक बन गया.