महाराष्ट्र के बीड जिले में अनिल बड़े मनके नाम का एक किसान बीमार था. उसका ऑपरेशन हुआ था. उन्हें देखने के लिए उनके कुछ दोस्त उस्मानाबाद से आये थे. वो साथ में मनके के लिये ड्रैगन फ्रूट लाये थे. ड्रैगन फ्रूट देखने के बाद किसान मनके के मन में इसकी खेती करने का विचार आया. इस घटना ने किसान की किस्मत चमका दी. ड्रैगन फ्रूट देखने के बाद उन्होंने उसे यूट्यूब पर सर्च करके जानकारी ली. किसान ने 4.5 एकड़ में ड्रैगन फूड की खेती शुरू कर दी.