आंध्र प्रदेश में काजू की खेती के लिए आदिवासी परिवारों की तकदीर बदल रही है. यहां के आदिवासी परिवार काजू की खेती से अच्छी कमाई कर रहे हैं. यहां के चार गांवों के लगभग 94 आदिवासी परिवारों ने 110 एकड़ में काजू की खेती की है. काजू की सामूहिक खेती के जरिए इन आदिवासी परिवारों ने सामूहिक रूप से 76,46,960 रुपये कमाए हैं. काजू की सामूहिक खेती के जरिए सफलता की यह कहानी अनाकापल्ली जिले के रविकविथम मंडल के कल्याणपुलोवा गांव और आस पास के गांवों की है. यहां तक पहुंचने के लिए और इस उपलब्धि को हासिल करने में इस गांव को काफी संघर्ष करना पड़ा है.