Jute Products: कभी हजार रुपये के लिए जूट से बनाने वाले प्रॉडक्ट्स की ट्रेनिंग लेने वाली गायत्री आज महीने का तीस हजार कमा रही हैं. इसके साथ ही गांव की दूसरी महिलाओं को भी ट्रेनिंग दे रही हैं. किसान तक (Kisan Tak) से बातचीत में उन्होंने कहा कि ज़िंदगी ने इस तरह का भी रंग दिखाया जहां कभी हज़ार रुपए भी बहुत बड़ी बात थी. लेकिन आज जूट के अलग प्रॉडक्ट बनाकर बच्चों की पढ़ाई समेत अपने पति के साथ परिवार चलाने में आर्थिक सहयोग कर रही हैं. बता दें कि गायत्री पिछले 13 साल से इस बिजनेस से जुड़ी हैं. देखिए उनका कामयाब सफरनामा