पैशन फ्रूट की खेती ने बदली महाराष्ट्र के इस क‍िसान की ज‍िंदगी, बढ़ गई कमाई 

पैशन फ्रूट की खेती ने बदली महाराष्ट्र के इस क‍िसान की ज‍िंदगी, बढ़ गई कमाई 

पुणे में इंदापुर तालुका के कचरवाड़ी गांव के किसान पांडुरंग बरल पहले सब्जी, अनार जामुन, सीताफल, पपीता और अमरूद की खेती करते थे. हालांकि, उन्हें इसमें ज्यादा मुनाफा नहीं हो रहा था. इस बीच उन्हें यूट्यूब के माध्यम से पैशन फ्रूट के बारे में पता चला. इसके बाद उन्होंने इस ब्राजीलियन फल की खेती करने का फैसला किया.

Passion fruit farmingPassion fruit farming
वसंत मोरे
  • Pune ,
  • Nov 28, 2023,
  • Updated Nov 28, 2023, 5:20 PM IST

महाराष्ट्र में कभी सूखा तो कभी बाढ़ से परेशान किसान अब परंपरागत खेती की जगह नई फसलों की खेती की ओर रुख कर रहे हैं. पुणे के इंद्रापुर तालुका के रहने वाले किसान पांडुरंग बरल ने पारंपरिक फसलों को छोड़कर ब्राजीलियन फल पैशन फ्रूट (Passion fruit) की खेती कर 4 लाख रुपये का मुनाफा कमाया है. इंदापुर तालुका के कचरवाड़ी गांव के किसान पांडूरंग बरल और उनका परिवार खेती में हमेशा अलग-अलग प्रयोग करते रहते हैं. सब्जी और अनार की खेती में नुकसान झेलने के बाद, बरल परिवार ने जामुन, सिताफल, पपीता और अमरूद जैसे फल भी लगाए. इनका देख आसपास के किसान भी वही फसल उगाने लगे थे. इसके चलते बरल को उतना लाभ नहीं मिल रहा था. 

इसलिए उनके मन में खेती में नई तकनीक लाकर कुछ अलग करने की इच्छाशक्ति जाग उठी. जिसके बाद पांडूरंग ने  खेती की नई तकनीक सीखने के लिए यूट्यूब पर वीडियो देखना शुरू किया और उन्हें राजस्थान के किसनगढ़ में एक किसान द्वारा पैशन फ्रूट की सफलतापूर्वक खेती करने के बारे में पता चला. बरल परिवार ने राजस्थान जाकर इस खेती के बारे में जानकारी ली, वहां उन्हें ज्यादा जानकारी तो नहीं मिली, लेकिन बरल परिवार ने तय किया कि उन्हें भी पैशन फ्रूट की खेती ही करनी चाहिए.

ये भी पढ़ें: Onion Prices: खरीफ फसल की आवक में देरी, महाराष्ट्र में बढ़ी प्याज की थोक कीमत 

घर पर ही तैयार किया बीज 

शुरुआत में उन्होंने साढ़े तीन बिघा जमीन पर पैशन फ्रूट के 100 पौंधे लगाये. इस फसल को उर्वरकों और दवाओं के कम उपयोग की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए, पांडुरंग बरल ने घर पर ही बीज की सहायता से पौधें तैयार करके 7×10 जगह में यानी एक एकड़ में पैशन फ्रूट लगाया. इसके बाद करीब चार महीने बाद हरे रंग के फल आने शुरू हो गए. फिलहाल इन फलों की कटाई की जा रही है और इन्हें पुणे, मुंबई के बाजार में बेचा जा रहा है. बड़े शहरों 130 से 150 रुपये प्रति किलो दाम मिल रहा हैं.

क्या है पैशन फ्रूट की खासियत

यह फ्रुट वजन में हल्का होता है, पैशन फ्रूट का जूस मधुमेह, उच्च रक्तचाप जैसी गंभीर बीमारियों के लिए महत्वपूर्ण माना जाता है, इसलिए इस फल की अभिजात वर्ग के बीच काफी मांग है. इसलिए ये फल फिलहाल ऐमज़ॉन वेबसाइट से बेचे जा रहे हैं. अमर बराल ने कहा कि ये फल अमेज़न और एलीट मॉल्स में 250 रुपये में बेचे जा रहे हैं, हालांकि बरल परिवार को तीन से चार टन तक उत्पादन मिलने का अनुमान है. किसान ने बताया कि लागत का खर्चा निकल जाए तो उन्हें 4 लाख रुपयों तक का मुनाफा हुआ है और आगे ज्यादा मिलेगा.

ये भी पढ़ें: मुंडे ने द‍िया एग्री इनपुट बेचने वालों को भरोसा, ईमानदार कारोबार‍ियों को प्रभावित नहीं करेगा कानून 

 

MORE NEWS

Read more!