बिजनौर की रितु ने संघर्ष से लिखी सफलता की कहानी, कभी पति की कमाई से घर चलाना था मुश्किल...

बिजनौर की रितु ने संघर्ष से लिखी सफलता की कहानी, कभी पति की कमाई से घर चलाना था मुश्किल...

Women Success Story of UP: महिलाएं अब काम के लिए बाहर जाने के बजाय गांव में ही सम्मानजनक रोजगार पा रही हैं, जिससे सामाजिक माहौल में भी सकारात्मक बदलाव दिखाई दे रहा है. रितु का कहना है कि स्वयं सहायता समूह से जुड़ने के बाद उन्हें प्रशिक्षण, अवसर और सम्मान, तीनों मिला. 

सीएम योगी की आजीविका नीति ने बदली ग्रामीण महिला की तकदीर (प्रतिकात्मक फोटो)सीएम योगी की आजीविका नीति ने बदली ग्रामीण महिला की तकदीर (प्रतिकात्मक फोटो)
क‍िसान तक
  • LUCKNOW,
  • Jan 22, 2026,
  • Updated Jan 22, 2026, 7:19 AM IST

उत्तर प्रदेश में संचालित 'राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन' ग्रामीण महिलाओं के जीवन में निर्णायक बदलाव ला रहा है. योगी सरकार की यह पहल महिलाओं को केवल आर्थिक सहायता तक सीमित नहीं रख रही, बल्कि उन्हें आत्मनिर्भर बनाकर रोजगार सृजन की दिशा में आगे बढ़ा रही है. प्रशिक्षण, वित्तीय सहयोग और बाजार से सीधा जुड़ाव, योगी सरकार की उस नीति का आधार है, जिसके चलते गांवों में महिलाओं की भूमिका अब घर तक सीमित नहीं रही. इसी क्रम में बिजनौर जिले की रितु की सफलता इसी परिवर्तन की सशक्त मिसाल है.

इस तरह आया रितु के जीवन में बदलाव

बिजनौर जिले के देवमल ब्लॉक के ग्राम फिरोजपुर नरोत्तम की रहने वाली रितु का जीवन कुछ वर्ष पहले तक पति की दिहाड़ी मजदूरी पर निर्भर था. सीमित और अनिश्चित आय के कारण परिवार का खर्च चलाना कठिन होता था. जबकि भविष्य को लेकर असमंजस की स्थिति बनी रहती थी. ऐसे समय में वर्ष 2022 में रितु का जुड़ाव लक्ष्मी स्वयं सहायता समूह से हुआ. यह जुड़ाव उनके जीवन में बदलाव का आधार बना.

आगे बढ़ने का मिला भरोसा

राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत रितु को उद्यमिता से संबंधित प्रशिक्षण दिया गया. उन्हें बचत और ऋण की सुविधा उपलब्ध कराई गई तथा व्यवसाय शुरू करने के लिए निरंतर मार्गदर्शन भी मिला. इसी सोच ने रितु को आगे बढ़ने का भरोसा दिया.

सीमित संसाधनों से शुरू हुआ अभियान

आजीविका मिशन के सहयोग से रितु ने ‘विदुर कैफे’ की शुरुआत की. सीमित संसाधनों से शुरू हुआ यह कैफे आज उनकी पहचान बन चुका है. रितु अब प्रतिदिन 6-7 हजार रुपये तक की आय कर रही हैं. कभी जिनके लिए घर का खर्च जुटाना चुनौती था, आज वे आत्मविश्वास के साथ अपने परिवार की जिम्मेदारियां संभाल रही हैं और भविष्य की योजनाएं बना रही हैं. रितु की सफलता का असर केवल उनके परिवार तक सीमित नहीं रहा. 

आजीविका मिशन के सहयोग से रितु ने ‘विदुर कैफे’ की शुरुआत की

उन्होंने अपने कैफे के माध्यम से गांव की अन्य महिलाओं को भी रोजगार से जोड़ा है. इससे गांव में महिलाओं के बीच आत्मनिर्भरता की भावना मजबूत हुई है.

समूह से जुड़ने के बाद मिला प्रशिक्षण, अवसर और सम्मान

महिलाएं अब काम के लिए बाहर जाने के बजाय गांव में ही सम्मानजनक रोजगार पा रही हैं, जिससे सामाजिक माहौल में भी सकारात्मक बदलाव दिखाई दे रहा है. रितु का कहना है कि स्वयं सहायता समूह से जुड़ने के बाद उन्हें प्रशिक्षण, अवसर और सम्मान, तीनों मिला. योगी सरकार की योजनाओं ने उन्हें आगे बढ़ने का रास्ता दिखाया. उनकी कहानी यह बताती है कि यदि नीति स्पष्ट हो और जमीनी स्तर पर सहयोग मिले, तो गांवों में भी सफल और स्थायी व्यवसाय खड़े किए जा सकते हैं.

ग्रामीण महिलाएं अब बदलाव की बनीं भागीदार

बता दें कि प्रदेश की ग्रामीण महिलाएं अब बदलाव की साक्षी बन रही हैं. राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के माध्यम से सरकार महिलाओं को स्वरोजगार के अवसर देकर उन्हें आर्थिक रूप से सशक्त बना रही है. वहीं रितु जैसी सफलता की कहानियां इस बात का प्रमाण हैं कि उत्तर प्रदेश में आत्मनिर्भरता अब केवल योजना नहीं, बल्कि धरातल पर साकार होती वास्तविकता है.

ये भी पढे़ं-

Pesticides: कृष‍ि क्षेत्र के ल‍िए खतरनाक हो सकती है ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर कीटनाशकों की ब‍िक्री 

मधुमक्खी पालकों को इस 'हाईटेक मशीन' से मिलेगी बड़ी राहत, CM योगी ने भी गोरखपुर के राजू सिंह को सराहा

MORE NEWS

Read more!