पूर्वी चंपारण के श‍िक्षक ने शुरू की अमरूद की खेती, अन्य क‍िसानों के ल‍िए बने म‍िसाल

पूर्वी चंपारण के श‍िक्षक ने शुरू की अमरूद की खेती, अन्य क‍िसानों के ल‍िए बने म‍िसाल

किसान रवि भूषण शर्मा ने कहा कि अब तक मेरे प्रयोग से यह साबित हुआ है कि उनके जिले का क्षेत्र अमरूद की खेती के लिए काफी अनुकूल है. साथ ही उन्होंने कहा कि इस साल अमरूद के इस किस्म के हजारो पौधे तैयार किए हैं.

पूर्वी चंपारण के किसान ने अमरूद की खेती कर, जिले के किसानों को दिखाई नई राहपूर्वी चंपारण के किसान ने अमरूद की खेती कर, जिले के किसानों को दिखाई नई राह
संदीप कुमार
  • Noida,
  • Apr 09, 2023,
  • Updated Apr 09, 2023, 9:17 PM IST

लगन और मेहनत से से काम करने पर सफलता जरूर मिलती है. ऐसे ही एक किसान हैं. बिहार के पूर्वी चंपारण जिले के किसान रवि भूषण शर्मा, जो कृषि क्षेत्र में नई तकनीक का प्रयोग कर नये-नये कीर्तिमान स्थापित कर रहे हैं. साथ ही जिले और राज्य के किसानों के लिए नई राह भी दिखा रहे हैं. ऐसे नए-नए प्रयोग करने वाले अब शिक्षित युवा और नौकरी पेशा वाले लोगों की तादाद बढ़ती जा रही है, अपना पेशा छोड़ खेती किसानी में हाथ अपना रहें हैं और कम लागत में ज्यादा मुनाफा कमा रहे हैं. पूर्वी चंपारण जिले के पिपरा कोठी प्रखंड के सूर्यपुर पंचायत के झखरा गांव के निवासी रवि भूषण शर्मा हैं. जो पेशे से सरकारी शिक्षक भी है. उन्होंने पारंपरिक खेती छोड़ कर तकनीक और नवाचार की सहायता से अमरूद की खेती कर लाखों रुपये का मुनाफा कमा रहे हैं.

किसान ने पांच हजार अमरूद के पौधे लगाए 

रवि भूषण शर्मा ने बताया कि इस फसल में केवल एक बार निवेश के बाद पारंपरिक खेती के मुकाबले लगभग 30 से 35 वर्षों तक आमदनी होगी. उन्होंने बताया कि उन्होंने अपने पांच एकड़ खेत में पांच हजार अमरूद का पौधा लगाया है. जो दो अलग-अलग किस्मों के पौधे हैं. एक है थाई सीडलेस और दूसरा है थाई सूर्यकिरण, जो साल में तीन बार प्रति एक पेड़ एक क्विंटल अमरूद की पैदावार देता है. इस अमरूद की वजन लगभग दो सौ ग्राम से पांच सौ ग्राम तक होती है.

ये भी पढ़ें:- Farming Tips: ठंडे क्षेत्रों में इन फलों की खेती करें क‍िसान... होगा बेहतर मुनाफा

एक पेड़ से होती है एक हजार रुपये की आमदनी

उन्होंने बताया कि थाई सीडलेस और दूसरा है थाई सूर्यकिरण प्रजाति के अमरूद का स्वाद  काफी स्वादिष्ट होता है, जिससे लोग इसे खूब पसंद करते हैं. वहीं बाजार में भी इसकी काफी मांग होती है. मंडी पहुंचते ही इस किस्म को लोग हाथों हाथ खरीद लेते हैं. उन्होंने बताया कि एक पेड़ से लगभग उन्हें 1 हजार रुपये तक की आमदनी होती है. साथ ही उन्होंने कहा कि जिले के अन्य किसान भी इस अमरूद की खेती कर बेहतर मुनाफा कमा करते हैं.

फ्री मिलेगी अमरूद उगाने की जानकारी

किसान रवि भूषण शर्मा ने कहा कि अब तक मेरे प्रयोग से यह साबित हुआ है कि उनके जिले का क्षेत्र अमरूद की खेती के लिए काफी अनुकूल है. साथ ही उन्होंने कहा कि इस साल अमरूद के इस किस्म के हजारो पौधे तैयार किए हैं. अगर कोई इच्छुक किसान चाहे तो पौधा ले सकता है. वहीँ पौधा ले जाने वाले किसान को फ्री में अमरूद की खेती करने की तकनीक और रखरखाव की सारी जानकारी दी जाएगी. जिससे किसानों को फायदा होगा. 

  

MORE NEWS

Read more!