Eligibility of KCC: जान‍िए कौन ले सकता है क‍िसान क्रेड‍िट कार्ड, क्या कहता है आरबीआई का न‍ियम? 

Eligibility of KCC: जान‍िए कौन ले सकता है क‍िसान क्रेड‍िट कार्ड, क्या कहता है आरबीआई का न‍ियम? 

Kisan Credit Card: खेती, मछलीपालन, पोल्ट्री और डेयरी सेक्टर के कौन लोग हो सकते हैं सबसे सस्ते लोन के ल‍िए पात्र, क‍ितनी होनी चाह‍िए उम्र. कौन-कौन से लगेंगे दस्तावेज. जान‍िए क‍िसान क्रेड‍िट कार्ड योजना के बारे में सबकुछ. 

खेती को आगे बढ़ाने में मदद करता है केसीसी (प्रतीकात्मक फोटो).  खेती को आगे बढ़ाने में मदद करता है केसीसी (प्रतीकात्मक फोटो).
ओम प्रकाश
  • New Delhi ,
  • Aug 16, 2023,
  • Updated Aug 16, 2023, 3:56 PM IST

अगर आपको खेती-क‍िसानी के ल‍िए सबसे सस्ता लोन चाह‍िए तो साहूकारों का चक्कर छोड़‍िए और बैंक की शरण में जाईए. केंद्र सरकार चाहती है कि देश के हर किसान के पास किसान क्रेडिट कार्ड (Kisan Credit Card) यानी केसीसी हो. न स‍िर्फ इसे बनवाने का प्रोसेस बहुत आसान कर द‍िया गया है बल्क‍ि प्रोसेस‍िंग फीस भी खत्म कर दी गई है. यही नहीं पीएम किसान योजना से इसे ल‍िंक भी कर द‍िया गया है. ताक‍ि केसीसी बनवाना और आसान हो जाए. इस योजना के तहत ल‍िए गए लोन को अगर आप समय से वापस कर देते हैं तो स‍िर्फ 4 फीसदी ब्याज लगेगा. इतने कम ब्याजदर पर कहीं भी आपको लोन नहीं म‍िलेगा. लेक‍िन इसका लाभ लेने के ल‍िए कुछ शर्तें तय की गई हैं. इससे पहले यह जानते हैं क‍ि आवेदन कैसे होगा.

प्रधानमंत्री क‍िसान सम्मान न‍िध‍ि स्कीम की वेबसाइट के फार्मर कॉर्नर में किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) का फॉर्म म‍िलेगा. यह स‍िर्फ एक पेज का है. इसे डाउनलोड करके भरिए. इसमें पैन कार्ड और आधार कार्ड की फोटो कॉपी लगाइए. इसमें आवेदक किसान की फोटो भी लगानी होगी. एक शपथपत्र भी लगेगा. जिसमें यह ज‍िक्र होगा क‍ि आपने किसी और बैंक से लोन नहीं लिया है और न तो किसी बैंक में बकाया है. ज‍िस भी बैंक में आपका खाता है या पीएम क‍िसान योजना का पैसा आ रहा है उसमें इस फार्म को जमा करवा दें. सरकार ने बैंकों को आदेश द‍िया है क‍ि अगर सबकुछ सही है तो स‍िर्फ 14 दिन के अंदर कार्ड बनाकर देना होगा. 

इसे भी पढ़ें: GI Tag Rice: बासमती के त‍िल‍िस्म से मुक्त‍ि के ल‍िए तड़प रहे खुशबूदार व‍िशेष चावल

केसीसी के ल‍िए कौन हैं पात्र 

आईए अब जानते हैं क‍ि खेती, मछलीपालन, पोल्ट्री और डेयरी सेक्टर के कौन लोग केसीसी के जर‍िए सबसे सस्ता लोन लेने के ल‍िए पात्र हैं. ताक‍ि आवेदन से पहले आप खुद ही जान सकें क‍ि पात्रता के पैमाने पर फ‍िट हैं या नहीं. केंद्रीय कृष‍ि मंत्रालय ने केसीसी को लेकर र‍िजर्व बैंक ऑफ इंड‍िया की ओर से 4 जुलाई 2018 को जारी मास्टर सर्कुलर के अनुसार पात्रता की जानकारी दी है. किसान की उम्र 18 से 75 साल के बीच होनी चाहिए. 

  • काश्तकार किसान, मौखिक पट्टेदार और बंटाईदार इसके ल‍िए पात्र हैं. क‍िसान तीन लाख रुपये की केसीसी के ल‍िए पात्र हैं. 
  • किसानों के स्वयं सहायता समूह या संयुक्त देयता समूह जिसमें काश्तकार किसान, बंटाईदार आदि शामिल हैं, इसके पात्र हैं. 

पशुपालन, मछलीपालन के ल‍िए पात्रता 

आरबीआई ने 4 फरवरी 2019 और 18 मई 2022 को पशुपालन और मत्स्य पालन क्षेत्र में केसीसी लेने की पात्रता बताई है. डेयरी और मछलीपालन क्षेत्र को केसीसी से बहुत बाद में जोड़ा गया. इस क्षेत्र के ल‍िए ल‍िम‍िट 2 लाख रुपये रखी गई है. 

  • डेयरी किसान, स्वयं सहायता समूह जिसमें किराएदार किसान शामिल हैं और जिनके पास अपना, किराए पर या पट्टे पर शेड है वो इसके ल‍िए पात्र हैं. 
  • मछली किसान व्यक्तिगत, समूह, साझेदार और बटाईदार इसके पात्र हैं. समुद्री मत्स्य पालन वाले वो क‍िसान जिनके पास मछली पकड़ने के जहाज या नाव हैं. या फ‍िर उन्होंने नाव पट्टे ल‍िया है. वो इसके पात्र हैं. ज‍िनके पास समुद्र में मछली पकड़ने के लिए लाइसेंस या अनुमति है वो भी इसके पात्र हैं.  
  • पोल्ट्री किसान या तो व्यक्तिगत या संयुक्त रूप से इसके ल‍िए पात्र हैं. इनके ऐसे स्वयं सहायता समूह भी इसके ल‍िए योग्य हैं ज‍िनमें भेड़, बकरी, सुअर, मुर्गी, पक्षी खरगोश के किसान शामिल हैं और जिनके पास अपना, किराए का या पट्टे पर शेड है. 

इसे भी पढ़ें: IFFCO Nano Urea: क्या भारत की नैनो फर्ट‍िलाइजर क्रांत‍ि से जल रहे हैं व‍िदेशी वैज्ञान‍िक?

 

MORE NEWS

Read more!