किसान अब कृषि यंत्रीकरण योजना से होंगे लाभान्वित, किसानों को मिलेगी 40 फीसदी सब्सिडी

किसान अब कृषि यंत्रीकरण योजना से होंगे लाभान्वित, किसानों को मिलेगी 40 फीसदी सब्सिडी

कृषि उप निदेशक के मुताबिक इस योजना के तहत किसानों को पंजीकरण कराने के बाद लॉटरी सिस्टम से इसका चयन किया जाएगा. चयनित किसान जो भी यंत्र खरीदना चाहते हैं, उसे अपने पैसे से खरीद कर उसका बिल विभाग की वेबसाइट पर अपलोड कर दें

up newsup news
क‍िसान तक
  • Fatehpur,
  • Nov 29, 2023,
  • Updated Nov 29, 2023, 7:04 PM IST

यूपी के फतेहपुर के किसान अब कृषि यंत्रीकरण योजना से लाभान्वित होंगे. कृषि में उपयोग आने वाले यंत्रों को कृषि विभाग द्वारा किसानों को 40 प्रतिशत सब्सिडी देकर लाभान्वित किया जाएगा. कृषि विभाग की वेबसाइट पर 30 नवंबर से किसान अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. किसानों को रजिस्ट्रेशन करते समय फीस के रूप में टोकन मनी भी जमा करना पड़ेगा. जिले में कुल 407 यंत्रों को बांटने का दिया लक्ष्य रखा गया है. इसको लेकर कृषि उप निदेशक राम मिलन परिहार ने जानकारी दी. 

राम मिलन परिहार (उप कृषि निदेशक) ने बताया कि कृषि यंत्रीकरण योजना के अंतर्गत जिले के 13 ब्लॉकों के किसानों के लिए 407 यंत्रों का लक्ष्य दिया गया है. इस योजना के तहत किसानों को 40 प्रतिशत सब्सिडी के साथ यंत्र उपलब्ध कराया जाएगा, जिसके लिए किसानों को 30 नवंबर को रात 12 बजे से विभाग द्वारा जारी वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन कराया जाएगा. 
दरअसल रजिस्ट्रेशन करते समय 01 लाख से कम वाले यंत्रों के लिए ढाई हजार रुपये और 01 लाख के ऊपर वाले यंत्रों के लिए पांच हजार टोकन मनी के रूप में विभाग ऑनलाइन जमा करना पड़ेगा. 

लॉटरी सिस्टम से किया जाएगा चयन

कृषि उप निदेशक के मुताबिक इस योजना के तहत किसानों को पंजीकरण कराने के बाद लॉटरी सिस्टम से इसका चयन किया जाएगा. चयनित किसान जो भी यंत्र खरीदना चाहते हैं, उसे अपने पैसे से खरीद कर उसका बिल विभाग की वेबसाइट पर अपलोड कर दें और दूसरी प्रति विभाग में लाकर जमा करना पड़ेगा. विभागीय जांच के बाद यंत्रों का सब्सिडी अकाउंट किसानों के खातों में ऑनलाइन ट्रांसफर कर दिया जाएगा.

इन यंत्रों पर मिलेगा अनुदान

विभाग ने अनुदान पर मिलने वाले कृषि यंत्रों की सूची भी जारी की है. इसमें लेजर तकनीक से खेत को समतल बनाने वाले लेजर लैंड लेवलर, आलू की रोपाई करने वाले पोटैटो प्लांटर, गन्ना प्लांटर, गन्ना थ्रेसर, हैरो, कल्टीवेटर दवा का छिड़काव करने के लिए पावर स्प्रेयर, मल्टीक्रॉप थ्रेसर, पावर चेफ कटर, भूसा बनाने की मशीन स्ट्रॉ रीपर, ब्रश कटर, रोटावेटर, ट्रैक्टर, माउंटेड स्प्रेयर, पावर टिलर, पावर वीडर, कंबाइन हार्वेस्टर, धान रोपने की मशीन राइस ट्रांसप्लांटर, कस्टम हायरिंग सेंटर, रीपर कम बाइंडर, और हैप्पी सीडर सहित अन्य यंत्र शामिल हैं. 

इसके अलावा इस योजना में अलग-अलग तरह के पाइप भी किसान सब्सिडी पर ले सकते हैं. इनमें एचडीपीई पाइप, पीवीसी पाइप, लैट ट्यूब यानी लपेटा, एचडीपीई लैमिनेटेड ओवन शामिल हैं. इसके साथ ही किसान खाद्य प्रसंस्करण से जुड़ी मशीनें भी अनुदान पर ले सकेंगे. इनमें मिनी राइस मिल, मिनी दाल मिल, मिलेट मिल, सोलर ड्रायर, ऑयल मिल विद फिल्टर प्रेस, पैकिंग मशीन, सामुदायिक थ्रेसिंग फ्लोर और छोटा गोदाम किसानों को अनुदान पर मिलेंगे.

MORE NEWS

Read more!