पंजाब CM ने डिफॉल्टरों से लोन वसूली में तेजी लाने का दिया निर्देश, सहकारी बैंकों को होगा फायदा

पंजाब CM ने डिफॉल्टरों से लोन वसूली में तेजी लाने का दिया निर्देश, सहकारी बैंकों को होगा फायदा

मुख्यमंत्री भगवंत मान का यह कदम सहकारी बैंकों को मजबूत करने और किसानों तक वित्तीय सहायता की पहुंच बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रयास है. सरकार अब सख्त ऋण वसूली सुनिश्चित करेगी ताकि किसानों को न्याय और उचित सहायता मिल सके.

Bhagwant MaanBhagwant Maan
क‍िसान तक
  • Noida,
  • May 07, 2025,
  • Updated May 07, 2025, 11:46 AM IST

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने सहकारी बैंकों के डिफॉल्टरों से जल्द से जल्द ऋण वसूली करने के निर्देश दिए हैं ताकि कृषि और उससे जुड़े क्षेत्रों के लिए कर्ज देने में कोई रुकावट न आए. मुख्यमंत्री ने सहकारी बैंकों की कार्यप्रणाली की समीक्षा करते हुए कहा कि डिफॉल्टर ऐसे लोग हैं जो समय पर अपना कर्ज नहीं लौटाते और इसी कारण बैंक दूसरों को वित्तीय सहायता नहीं दे पाते.

बड़े किसान बन रहे हैं डिफॉल्टर

भगवंत मान ने बताया कि छोटे और मझोले किसान समय पर अपने ऋण लौटाते हैं, जबकि बड़े किसान अक्सर डिफॉल्ट कर देते हैं. यह बैंकिंग सिस्टम के लिए एक गंभीर समस्या है. सरकारी कर्मचारी भी अगर सहकारी बैंकों से लोन लेते हैं, तो उन्हें भी समय पर अपनी किश्तें चुकानी चाहिए. सरकार ने साफ कर दिया है कि इस मामले में कोई ढील नहीं दी जाएगी.

ये भी पढ़ें: देश हित में किसानों का रेल रोको आंदोलन रद्द, पंढेर ने कहा- लेकिन जारी रहेगी मांग

फसल लोन की वसूली केवल 65% तक

CM ने कहा कि फसल ऋण की वसूली केवल 65% तक हो पाई है, जो कि सहकारी बैंकों की सेहत पर बुरा असर डाल रही है. सहकारी बैंक किसानों को समय पर कर्ज लौटाने पर 3% ब्याज में छूट देते हैं. फिर भी, कई किसान ऋण नहीं लौटाते जिससे न केवल उन्हें अधिक ब्याज देना पड़ता है, बल्कि भविष्य में वे किसी भी लाभ या कर्ज से वंचित रह सकते हैं.

ये भी पढ़ें: कंप्रेस्ड बायोगैस प्लांट से UP के किसानों को मिलेगा बड़ा लाभ, आमदनी होगी तीन गुनी, जानें कैसे?

किसानों को हर साल 8,000 करोड़ का फसल लोन

सरकार के अनुसार, राज्य के किसानों को हर साल लगभग ₹8,000 करोड़ का फसल ऋण सहकारी बैंकों के ज़रिए 3,523 सहकारी समितियों के माध्यम से दिया जाता है. यह ऋण 7% की ब्याज दर पर मिलता है और समय पर चुकाने पर 3% की छूट भी दी जाती है. लेकिन अगर ऋण समय पर नहीं चुकाया गया, तो ब्याज दर बढ़कर 9.5% हो जाती है.

मुख्यमंत्री ने विभाग को दिए निर्देश

फसल ऋण की वसूली का बेहतरीन रिकार्ड रखने वाली प्राथमिक कृषि सहकारी समितियों (पैक्स) को प्रोत्साहित करने के लिए मुख्यमंत्री ने विभाग को इन सहकारी समितियों को विशेष रूप से सम्मानित करने के निर्देश दिए ताकि इन समितियों को सहकारी क्षेत्र में रोल मॉडल के रूप में उभारा जा सके. बैठक के दौरान बताया गया कि धूरी सर्कल में पड़ती सहकारी समितियों की ऋण वसूली दर 99 प्रतिशत है और धूरी सर्कल एक मिसाल बनकर उभरा है. भगवंत सिंह मान ने इन समितियों को सम्मानित करने के लिए एक समारोह आयोजित करने के लिए भी कहा.

नाबार्ड द्वारा वर्ष 2024-25 के दौरान रियायती पुनर्वित्त ऋण की वार्षिक सीमा में कटौती पर चिंता व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि पंजाब देश की खाद्य सुरक्षा में सबसे अधिक योगदान देता है और ऋण सीमा में कटौती से कृषि क्षेत्र पर बुरा प्रभाव पड़ा है. भगवंत सिंह मान ने कहा कि वह वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए ऋण सीमा को 3000 करोड़ रुपये तक बहाल करने के लिए नाबार्ड के चेयरमैन के समक्ष यह मामला उठाएंगे.

MORE NEWS

Read more!