Alert! कहीं आप भी तो नहीं खा गए PM किसान ट्रैक्टर योजना से धोखा, ऐसे रहें सावधान

Alert! कहीं आप भी तो नहीं खा गए PM किसान ट्रैक्टर योजना से धोखा, ऐसे रहें सावधान

असल में इंटरनेट में वायरल हो रही कई खबरों में दावा किया जा रहा है कि प्रधानमंत्री किसान ट्रैक्टर योजना (PM Kisan Tractor Yojana) का मुख्य उद्देश्य किसानों की आय में बढ़ोतरी करना और आधुनिक तकनीक के उपकरणों से जोड़ना है.

कहीं आप भी तो नहीं खा गए PM किसान ट्रैक्टर योजना से धोखा, सांकेतिक तस्वीरकहीं आप भी तो नहीं खा गए PM किसान ट्रैक्टर योजना से धोखा, सांकेतिक तस्वीर
संदीप कुमार
  • Noida,
  • Apr 14, 2023,
  • Updated Apr 14, 2023, 10:23 AM IST

केंद्र सरकार किसानों की बेहतरी और आय डबल करने के लिए कई योजनाओं को संचालित करती रहती है, जिसके तहत सरकार खेती को आधुनिक और सरल बनाने के लिए कृषि से जुड़े उपकरण खरीदने पर किसानों को कई अलग-अलग प्रकार की सब्सिडी भी देती है, ऐसी ही एक योजना हमें देखने को मिल रही है. वह योजना है पीएम किसान ट्रैक्टर योजना. इस योजना को सोशल मीडिया पर जोरो शोरो से प्रसारित किया जा रहा है, जिसे देखते हुए किसानों का रुझान ट्रैक्टर खरीदने की तरफ काफी तेजी से बढ़ा है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रही प्रधानमंत्री किसान ट्रैक्टर योजना किसानों को आकर्षित कर रही है. लेकिन, सच ये है की ये योजना फर्जी है और किसान इसके चंगुल में न फंसें.

केंद्र सरकार द्वारा ऐसी कोई योजना नहीं चलाई गई है. इस योजना के तहत सब्सिडी के लिए आवेदन करने वाले किसान धोखे का शिकार हो सकते हैं. आइए जानते हैं कि क्या है पूरा मामला.

ट्रैक्टर खरीदने पर 50 फीसदी सब्सिडी का दावा

सोशल मीडिया के इस दौर में किसान और आम लोग कुछ साइबर क्राइम करने वाले तत्वों द्वारा फेक खबरों के चंगुल में फंस जाते हैं. दरअसल प्रधानमंत्री किसान ट्रैक्टर योजना से जुड़े अलग-अलग प्रकार के विज्ञापनों और इंटरनेट पर वायरल हो रहे लेखों और खबरों में दावा किया जा रहा है कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा प्रधानमंत्री किसान ट्रैक्टर योजना शुरूआत की गई है. दावा किया जा रहा है कि  इस योजना के तहत ट्रैक्टर खरीदने वाले किसानों को 50 प्रतिशत तक की सब्सिडी सरकार द्वारा दी जा रही है.

इस फर्जी विज्ञापन में इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए पात्रता और आवेदन की भी जानकारी मुहैया कराई गई है. लेकिन, ये योजना किसानों की उम्मीदों के लिए धोखा साबित हुई है. इस योजना का खंडन खुद केंद्र सरकार कर चुकी है.

ये भी पढ़ें:- Silk Farming: इस राज्य से आता है सबसे ज्यादा सिल्क, TOP-7 में शामिल हैं ये प्रदेश

क्या है फर्जी योजना का उद्देश्य 

असल में इंटरनेट में वायरल हो रही इस अफवाह में दावा किया जा रहा है कि प्रधानमंत्री किसान ट्रैक्टर योजना का मुख्य उद्देश्य किसानों की आय में बढ़ोतरी करना और आधुनिक तकनीक के उपकरणों से जोड़ना है. इस योजना के माध्यम से किसान खुले दामों पर ट्रैक्टर खरीद सकते हैं. क्योंकि खरीदारी पर 50 प्रतिशत की सब्सिडी केंद्र सरकार द्वारा दी जाएगी. लेकिन, आपको बता दें यह दावा पूरी तरह से फर्जी है और जो भी किसान इस दावे को सच मान रहें हैं. वह इसे सच न मानें.

सरकार द्वारा नहीं चलाई जा रही ये योजना

सरकार द्वारा ऐसी कोई भी सब्सिडी ट्रैक्टर की खरीदारी पर नहीं दी जा रही है. वैसे तो सरकार द्वारा किसानों को विभिन्न प्रकार के साधन के लिए और कृषि क्षेत्र में आधुनिक सुधार करने के लिए योजनाएं चलाई जाती है. लेकिन, ये योजना जिसमे ट्रैक्टर खरीद पर 50 प्रतिशत सब्सिडी देने जैसी कोई योजना नहीं चलाई गई है.

MORE NEWS

Read more!