प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 17वीं किस्त जारी कर दी है. देश के करीब 9.26 करोड़ किसानों के खातों में डीबीटी के जरिए 20 हजार करोड़ रुपये की रकम भेजी गई है. करोड़ों किसान लंबे समय से योजना की 17वीं किस्त का इंतजार कर रहे थे. उनका इंतजार अब खत्म हो गया है. 17वीं किस्त का लाभ पाकर करोड़ों किसान बेहद खुश हैं. वहीं, कई किसान ऐसे भी हैं, जिनके खाते में अभी तक पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 17वीं किस्त का पैसा नहीं आया है. अगर आप भी उन्हीं किसानों में से एक हैं औए आपके खाते में भी पीएम किसान का पैसा नहीं आया तो ये खबर आपके लिए है.
जिन किसानों ने अभी तक योजना में ई-केवाईसी नहीं कराई है, उनके खाते में 17वीं किस्त का पैसा नहीं आया है. अगर आप 17वीं किस्त का लाभ पाना चाहते हैं तो आपको जल्द से जल्द यह जरूरी काम पूरा कर लेना चाहिए. आप ई-केवाईसी ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों तरीकों से करा सकते हैं. ऑनलाइन ई-केवाईसी कराने के लिए आप पीएम किसान पोर्टल पर जा सकते हैं. इसके अलावा उन किसानों के खातों में 17वीं किस्त का पैसा ट्रांसफर नहीं हुआ है, जिन्होंने योजना के लिए आवेदन करते समय नाम, जन्मतिथि, पता, लिंग आदि में कोई गलती की थी.
ये भी पढ़ें: जब 'किसान e-मित्र' है तो किस बात की टेंशन, खेती-बाड़ी की चौबीसों घंटे मिलेगी जानकारी
आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाएं "Farmers Corner" में जाकर "Beneficiary List" के ऑप्शन को चुनें राज्य, जिला, तहसील और गांव का विवरण भरें
सभी जानकारी भरने के पश्चात "Get Report" पर क्लिक करें