प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीते 15 नवंबर को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 15वीं किस्त जारी की थी. तब केंद्र सरकार ने 15वीं किस्त के लिए 18 हजार करोड़ रुपये से अधिक की राशि खर्च की थी. इससे करीब 9 करोड़ किसानों को फायदा हुआ था. लेकिन अब किसान 16वीं किस्त का इंतजार कर रहे हैं. वहीं, बहुत से किसान अभी तक पीएम किसान स्कीम का लाभ नहीं उठा पाए हैं. लेकिन ऐसे किसानों को चिंता करने की जरूरत नहीं है.16वीं किस्त के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया है. किसान घर पर बैठे- बैठे रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना एक केंद्रीय क्षेत्र की स्कीम है. इस योजना के तहत किसानों को साल में 6 हजार रुपये दिए जाते हैं. खास बात यह है कि ये राशि 2000-2000 रुपये की तीन समान किस्तों में कर के दी जाती है. अभी तक केंद्र सरकार 15 किस्त जारी कर चुकी है. अगले साल फरवरी से मार्च महीने के बीच 16 किस्त भी जारी कर सकती है. हालांकि, 16वीं किस्त का लाभ सिर्फ उन्हीं किसानों को मिलेगा, जो उसके पात्र हैं. लेकिन आपको रजिस्ट्रेशन करवाना पड़ेगा.
बता दें कि केंद्र सरकार ने पीएम किसान योजना की शुरुआत सीमांत और कम जोत वाले किसानों को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने के लिए की है. इस योजना की शुरुआत साल 2019 में की गई थी. सरकार का मानना है कि पीएम किसान योजना से किसानों की आर्थिक स्थिति में काफी सुधार हुआ है. वे किस्त के पैसों से समय पर खाद और बीज खरीद पाते हैं.