PM Kisan की 21वीं किस्त पर अपडेट, फिजिकल वेरिफिकेशन तक रुके रहेंगे संदिग्ध मामलों के भुगतान!

PM Kisan की 21वीं किस्त पर अपडेट, फिजिकल वेरिफिकेशन तक रुके रहेंगे संदिग्ध मामलों के भुगतान!

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 21वीं किस्त की तारीख का ऐलान अभी नहीं हुआ है, लेकिन संकेत हैं कि यह जनवरी 2026 तक जारी हो सकती है. सरकार ने संदिग्ध मामलों की जांच पूरी होने तक कुछ भुगतान अस्थायी रूप से रोक दिए हैं.

pm kisan physical verificationpm kisan physical verification
क‍िसान तक
  • New Delhi ,
  • Nov 07, 2025,
  • Updated Nov 07, 2025, 5:03 PM IST

देश के किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि (PM Kisan) की 21वीं किस् का इंतजार है. इसकी तारीख अभी घोषित नहीं की गई है. 2 अगस्त को पीएम-किसान योजना की 20वीं किस्त जारी की गई थी, जिसमें 20,500 करोड़ रुपये बांटे गए थे. इससे देश भर में 9.7 करोड़ से ज्यादा किसानों को फायदा हुआ. इसी तरह देश के करोड़ों किसानों को 21वीं किस्त का बेसब्री से इंतजार है.

पीएम किसान की मौजूदा योजना के तहत, योग्य किसानों को सालाना 6,000 रुपये तीन बराबर किस्तों में मिलते हैं. यह योजना छोटे और सीमांत किसानों के लिए एक सपोर्ट सिस्टम के तौर पर काम करती है और हर किसान को एक किस्त में 2,000 रुपये देती है.

पीएम किसान योजना पर आधिकारिक बयान

पीएम किसान की आधिकारिक वेबसाइट पर कहा गया है, “विभाग ने कुछ संदिग्ध मामलों की पहचान की है जो पीएम-किसान योजना के दिशानिर्देशों में बताए गए एक्सक्लूजन क्राइटेरिया के तहत आ सकते हैं.”

वेबसाइट में आगे कहा गया है, “ऐसे मामलों के लिए लाभ (किस्त) तब तक अस्थायी रूप से रोक दिए गए हैं जब तक फिजिकल वेरिफिकेशन पूरा नहीं हो जाता. किसानों से अनुरोध है कि वे ज्यादा जानकारी के लिए पीएम किसान वेबसाइट/मोबाइल ऐप के 'नो योर स्टेटस' (KYS) या किसान ई-मित्र चैटबॉट पर अपनी पात्रता स्थिति जांचें.”

PM Kisan की 21वीं किस्त के लिए लेटेस्ट अपडेट कहां देखें?

जो लोग पीएम किसान योजना की 21वीं किस्त का इंतजार कर रहे हैं, वे हाल के अपडेट के लिए आधिकारिक वेबसाइट https://pmkisan.gov.in पर देख सकते हैं.

लाभार्थियों को यह सुनिश्चित करना होगा कि उनका आधार कार्ड उनके बैंक खाते से जुड़ा हो ताकि DBT मोड के ज़रिए फंड मिल सकें. भले ही फंड सीधे बैंक खातों में जमा किए जाएंगे.

पीएम किसान योजना 21वीं किस्त की तारीख

पिछले पैटर्न पर नजर डालें तो प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की किस्त नवंबर के पहले सप्ताह के आसपास दिए होने की उम्मीद है. पिछले साल, पीएम-किसान योजना की 18वीं किस्त 5 अक्टूबर, 2024 को जारी की गई थी.

लेकिन अभी तक कोई आधिकारिक तारीख घोषित नहीं की गई है. इस साल इस योजना की 19वीं किस्त 24 फरवरी को जारी की गई थी. इससे 4 महीने पहले अक्टूर में 18वीं किस्त दी गई थी. फिर अगस्त 2025 में 20 किस्त आई थी. इस तरह ध्यान देने वाली बात है कि 4 से 6 महीने के अंतराल पर किसतें जारी हुई हैं. इससे पता चलता है कि लाभार्थियों को ज्यादा से ज्यादा जनवरी के अंत तक 21वीं किस्त का अपना पैसा मिलने की उम्मीद करनी चाहिए. 

एक नजर में पिछली कुछ किस्तें

पिछले पैटर्न के अनुसार, PM किसान की किस्तें लगभग 4 से 6 महीने के अंतराल पर जारी की जाती हैं.

  • 18वीं किस्त: 5 अक्टूबर 2024
  • 19वीं किस्त: 24 फरवरी 2025
  • 20वीं किस्त: 2 अगस्त 2025

इस हिसाब से 21वीं किस्त नवंबर 2025 से जनवरी 2026 के बीच जारी होने की संभावना है.

किसे मिलेगा पीएम किसान योजना का लाभ? 

केंद्र सरकार की इस योजना में 21वीं किस्त की राशि उन किसानों को बांटी जाएगी जिन्होंने 20वीं किस्त के बाद ऑफिशियल साइट पर अपना ई-केवाईसी और रजिस्ट्रेशन पूरा कर लिया है.

योग्य किसानों को ये फंड सीधे केंद्र सरकार से डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (DBT) सिस्टम के जरिए मिलते हैं, जिसका मकसद एग्रीकल्चर सेक्टर में मौजूद फाइनेंशियल बोझ को कम करना है.

इसी के तहत, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अनुसार, आने वाले दिनों में लाभार्थियों के अकाउंट में फंड क्रेडिट किए जाएंगे.

कौन से किसान रह जाएंगे बाहर (Exclusion Criteria)?

ऑफिशियल वेबसाइट पर बताया गया है, “डिपार्टमेंट ने कुछ ऐसे संदिग्ध मामलों की पहचान की है जो PM-KISAN स्कीम की गाइडलाइंस में बताए गए एक्सक्लूजन क्राइटेरिया (लाभार्थी को बाहर रखने की शर्त) के तहत आ सकते हैं.” नीचे वे पैरामीटर दिए गए हैं जिनके आधार पर कुछ उम्मीदवारों को इस मदद से बाहर रखा जाएगा.

  • वे किसान जिन्होंने 1 फरवरी 2019 के बाद जमीन का मालिकाना हक हासिल किया है.
  • एक से ज्यादा परिवार के सदस्य योजना के लिए अगर एनरोलमेंट करा चुके हैं, जैसे पति और पत्नी दोनों, और एक वयस्क सदस्य और नाबालिग, वगैरह.
  • वेबसाइट में आगे बताया गया है, “ऐसे मामलों के लिए योजना के लाभ को तब तक के लिए रोक दिया गया है जब तक फिजिकल वेरिफिकेशन पूरा नहीं हो जाता. 

किसान कैसे चेक करें अपनी स्थिति (Status Check)?

किसान PM-Kisan वेबसाइट या मोबाइल ऐप पर जाकर ‘Know Your Status (KYS)’ सेक्शन में जाकर अपने आधार या मोबाइल नंबर से स्थिति देख सकते हैं. वे किसान ई-मित्र चैटबॉट से भी अपनी पात्रता की जानकारी ले सकते हैं.

MORE NEWS

Read more!