PM Kisan: अब किसी भी दिन खाते में आ सकता है पीएम किसान का पैसा, तुरंत इस लिस्ट में चेक करें अपना नाम

PM Kisan: अब किसी भी दिन खाते में आ सकता है पीएम किसान का पैसा, तुरंत इस लिस्ट में चेक करें अपना नाम

PM-KISAN योजना के तहत केंद्र सरकार देश के छोटे और सीमांत किसानों को हर साल 6000 रुपये की वित्तीय मदद देती है. यह राशि तीन बराबर किस्तों में DBT (Direct Benefit Transfer) के जरिए सीधे किसानों के बैंक खाते में ट्रांसफर की जाती है.

PM KisanPM Kisan
क‍िसान तक
  • Noida,
  • May 07, 2025,
  • Updated May 07, 2025, 6:40 PM IST

भारत सरकार द्वारा किसानों को आर्थिक सहायता देने के लिए शुरू की गई प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM-KISAN) आज करोड़ों किसानों के लिए बड़ी मदद साबित हो रही है. इस योजना की शुरुआत साल 2019 में हुई थी और अब तक सरकार 19 किस्तें जारी कर चुकी है. हर किस्त में किसानों को 2000 रुपये की सहायता सीधे बैंक खाते में भेजी जाती है. अब सभी किसान 20वीं किस्त का इंतजार कर रहे हैं और जानना चाहते हैं कि यह किस दिन उनके खाते में आएगी.

PM किसान योजना क्या है?

PM-KISAN योजना के तहत केंद्र सरकार देश के छोटे और सीमांत किसानों को हर साल 6000 रुपये की वित्तीय मदद देती है. यह राशि तीन बराबर किस्तों में DBT (Direct Benefit Transfer) के जरिए सीधे किसानों के बैंक खाते में ट्रांसफर की जाती है.

20वीं किस्त कब आएगी?

अब तक सरकार की ओर से 20वीं किस्त की तारीख घोषित नहीं की गई है. लेकिन हर साल की तरह यह किस्त अप्रैल-जुलाई के बीच कभी भी आ सकती है. इसलिए किसान अपना नाम लिस्ट में चेक करते रहें और ई-केवाईसी समय पर करवाएं.

ये भी पढ़ें: PAK में आतंकियों का सफाया, जैश का अड्डा ध्वस्त...किसानों ने सुनी तेज आवाजें, गड़गड़ाहट और धमाके

PM किसान लिस्ट में नाम कैसे चेक करें?

अगर आप जानना चाहते हैं कि आपका नाम PM Kisan Beneficiary List में है या नहीं, तो नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें:-

  • सबसे पहले PM Kisan की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं
  • https://pmkisan.gov.in
  • होमपेज पर ‘Beneficiary List’ पर क्लिक करें.
  • अब अपना राज्य, जिला, उप-जिला, ब्लॉक और गांव चुनें.
  • ‘Get Report’ पर क्लिक करें.
  • अब आपकी स्क्रीन पर गांव के सभी लाभार्थियों की लिस्ट दिखाई देगी.

ये भी पढ़ें: इस कृषि यंत्र पर सरकार दे रही 11 लाख की सब्सिडी, जानें कैसे उठाएं स्कीम का लाभ

eKYC कराना है अनिवार्य

PM Kisan योजना के तहत अगली किस्त का पैसा पाने के लिए OTP आधारित ई-केवाईसी (eKYC) कराना जरूरी है. अगर आपने eKYC नहीं कराया है तो आप अगली किस्त से वंचित हो सकते हैं. eKYC के लिए आप नजदीकी CSC सेंटर जा सकते हैं या वेबसाइट पर OTP के जरिए खुद भी प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं.

MORE NEWS

Read more!