PM Kisan: 18 जून को जारी होगी पीएम किसान की 17वीं किस्त, इस तरह घर बैठे करें ई-केवाईसी

PM Kisan: 18 जून को जारी होगी पीएम किसान की 17वीं किस्त, इस तरह घर बैठे करें ई-केवाईसी

भारत सरकार ने इन किसानों से कहा है कि वे बिना किसी परेशानी के 17वीं और आगामी किस्तें प्राप्त करने के लिए जल्द से जल्द अपना ई-केवाईसी पूरा करें. हालांकि, इन खातों के लिए ई-केवाईसी प्रक्रिया आम लोगों के लिए अक्सर जटिल और भ्रमित करने वाली होती है.

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना. (सांकेतिक फोटो)प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना. (सांकेतिक फोटो)
क‍िसान तक
  • Noida,
  • Jun 15, 2024,
  • Updated Jun 15, 2024, 2:09 PM IST

केंद्र सरकार ने 2018 में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (पीएम-किसान) योजना शुरू की. इस योजना के तहत, किसानों को हर चार महीने में 2000 रुपये की तीन किस्तों में सालाना 6000 रुपये मिलते हैं. सरकार ने अब तक 16 किस्तें जारी की हैं. अब केंद्र सरकार 18 जून को 17वीं किस्त जारी करेगी. लेकिन 17वीं किस्त का लाभ सिर्फ वह किसान उठा पाएंगे, जिनकी ई-केवाईसी प्रक्रिया पूरी हो गई है. यानी जिन किसानों ने अभी तक ई-केवाईसी नहीं की है, वे लाभ से वंचित रह जाएंगे.

भारत सरकार ने इन किसानों से कहा है कि वे बिना किसी परेशानी के 17वीं और आगामी किस्तें प्राप्त करने के लिए जल्द से जल्द अपनी ई-केवाईसी पूरा करें. हालांकि, इन खातों के लिए ई-केवाईसी प्रक्रिया आम लोगों के लिए अक्सर जटिल और भ्रमित करने वाली होती है. लेकिन किसानों को चिंता करने की जरूरत नहीं है. वे नीचे बताए गए तीरके से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लिए अपनी ई-केवाईसी प्रक्रिया कैसे पूरी कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें- किसान-Tech: बुवाई से पहले खेत में चलाएं सबसॉइलर मशीन, मिट्टी का मार देगी जहर

 ई-केवाईसी का प्रोसेस

  • अगर किसान को ओटीपी-आधारित ई-केवाईसी करनी है, तो उन्हें ई-केवाईसी के लिए पीएम किसान योजना की आधिकारिक वेबसाइट (https://pmkisan.gov.in/) पर जाना होगा.
  • इसके बाद किसान कॉर्नर सेक्शन में जाएं और ई-केवाईसी विकल्प पर क्लिक करें.
  • फिर अपना आधार नंबर और पंजीकृत मोबाइल नंबर दर्ज करें.
  • सत्यापन के बाद, आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी (वन टाइम पासवर्ड) भेजा जाएगा.
  • इसके बाद ई-केवाईसी प्रक्रिया को पूरा करने के लिए ओटीपी दर्ज करें.

बायोमेट्रिक प्रमाणीकरण के लिए ई-केवाईसी प्रोसेस

  • बायोमेट्रिक तरीके से ई-केवाईसी करने के लिए अपने नजदीकी सीएससी (कॉमन सर्विस सेंटर) पर जाएं.
  • सीएससी ऑपरेटर को पीएम-किसान ई-केवाईसी पूरा करने के अपने इरादे के बारे में सूचित करें.
  • सत्यापन के लिए अपना आधार कार्ड और पंजीकृत मोबाइल नंबर प्रदान करें.
  • सीएससी ऑपरेटर फिंगरप्रिंट या आईरिस स्कैन के माध्यम से बायोमेट्रिक प्रमाणीकरण की सुविधा प्रदान करेगा.
  • सफल प्रमाणीकरण के बाद, आपका ई-केवाईसी पूरा हो जाएगा.

ये भी पढ़ें-  Agri Quiz: किस फसल की वैरायटी है 'भू सोना बेल', कौन-कौन सी हैं उन्नत किस्में?

 

MORE NEWS

Read more!