प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 नवंबर को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 15वीं किस्त जारी की थी. अब किसान 16वीं किस्त का इंतजार कर रहे हैं. लेकिन किसानों को ज्यादा दिन तक 16 किस्त के लिए इंतजार नहीं करना पड़ेगा. अगले साल फरवरी या मार्च महीने के दौरान सरकार 16वीं किस्त जारी कर सकती है. हालांकि, सरकार की ओर से अभी तक 16वीं किस्त को लेकर कोई घोषणा नहीं की गई है.
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना केंद्रीय क्षेत्र की एक स्कीम है. सरकार ने इस योजना की शुरुआत सीमांत और कम जोत वाले किसानों को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने के लिए की है. इस योजना के तहत किसानों को साल में 6000 रुपये दिए जाते हैं. खास बात है कि ये रुपये किसानों को 2000 रुपये की तीन किस्तों में दिए जाते हैं. अभी तक केंद्र सरकार 15 किस्त जारी कर चुकी है. अगर किसान भाई 16वीं किस्त का फायदा उठाना चाहते हैं, तो नीचे बताए गए आसान तरीके से आवेदन कर सकते हैं.