प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 15वीं किस्त का इंतजार कर रहे लाभार्थियों को 3 दिन बाद किस्त का पैसा मिलने वाला है. पीएम मोदी 8 करोड़ से अधिक किसानों के खाते में सीधे रकम ट्रांसफर करेंगे. प्रत्येक लाभार्थी किसान को 2 हजार रुपये मिलेंगे. जबकि, जो किसान अब तक योजना का लाभ नहीं ले सके हैं उन्हें ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने का मौका दिया गया है.
पीएम मोदी आगामी 15 नवंबर को झारखंड के खूंटी में आयोजित जनसभा के दौरान पीएम किसान सम्मान निधि की 15वीं किस्त के रूप में 8 करोड़ से अधिक लाभार्थी किसानों के खाते में सीधे रकम ट्रांसफर करेंगे. इससे पहले पीएम मोदी ने 27 जुलाई को राजस्थान के सीकर में 14वीं किस्त के तहत 17000 करोड़ रुपये जारी किए थे. यह रकम 8.5 करोड़ से अधिक लाभार्थी किसानों के बैंक खातों में सीधे ट्रांसफर की गई थी. जबकि, उससे पहले 13वीं किस्त का पैसा फरवरी 2023 में जारी किया गया था.
13वीं और 14वीं किस्त का पैसा पा चुके किसान अब 15वीं किस्त का पैसा 15 नवंबर पा सकेंगे. पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत केंद्र सरकार किसानों को सालाना 6 हजार रुपये की आर्थिक मदद करती है. केंद्र सरकार की योजना के तहत पीएम किसान के तहत दी जाने वाली रकम 3 बार में 2-2 हजार रुपये के रूप में लाभार्थियों के खाते में जारी की जाती है. 15वीं किस्त में भी किसानों को 2 हजार रुपये मिलने हैं.
पीएम किसान सम्मान निधि योजना की किस्त पाने के लिए ई-केवाईसी जरूर करवाने के निर्देश लाभार्थी किसानों से की गई है. कहा गया है कि दिवाली की खुशी को दोगुनी करने के लिए 15वीं किस्त आने से पहले ही सभी किसान अपनी e-kyc करवाएं ताकि डीबीटी के माध्यम से अग्रिम किस्त की धनराशि सीधे आपके बैंक खाते में हस्तांतरित हो सके.किसान फेस ऑथेंटिकेशन फीचर के माध्यम से भी आज ही eKYC करवा सकते हैं.
ये भी पढ़ें - सोना सबसे मुनाफे वाला सौदा बना, पिछली धनतेरस में खरीदे गए सोने की वैल्यू 21 फीसदी बढ़ी, निवेशक मालामाल