पीएम किसान सम्मान निधि (PM Kisan Samman Nidhi) की 14वीं किस्त जारी हो गई है. अभी हाल में प्रधानमंत्री ने राजस्थान के सीकर से किसानों के खाते में पैसे ट्रांसफर किए. देश के लगभग साढ़े सात करोड़ किसानों के खाते में डीबीटी के जरिये 17 हजार करोड़ रुपये से अधिक की राशि जारी की गई. इसमें वे सभी किसान शामिल रहे जिन्होंने पीएम किसान के तहत सभी दस्तावेज जमा कराए हैं और नियम के मुताबिक रजिस्ट्रेशन कराए हैं. इसमें सबसे जरूरी नियम ई-केवाईसी (e-KYC) का है. जिन किसानों ने ई-केवाईसी नहीं कराई थी, उनके खाते में इस बार पैसा नहीं आया. ऐसे किसानों की तादाद करोड़ों में है.
इससे साफ हो गया कि पीएम किसान स्कीम का लाभ लेना है तो हर हाल में ई-केवाईसी करानी होगी. इस बार जिन किसानों को PM Kisan स्कीम का पैसा नहीं मिला है, वे फटाफट इसकी ई-केवाईसी करा लें. इसके बारे में सरकार पहले से सूचना देती रहती है. सूचना में किसानों को आगाह किया जाता है कि ई-केवाईसी का काम अधूरा न छोड़ा जाए, वर्ना पीएम किसान की किस्त नहीं मिलेगी. अगर आपने भी ई-केवाईसी नहीं कराई है तो यह काम जल्द पूरा कर लें. इससे आपको अगली किस्त के लिए नहीं झेलना पड़ेगा. साथ ही, पिछली किस्त का पैसा भी जोड़कर मिलेगा. तो आइए जानते हैं कि पीएम किसान की e-KYC कैसे करानी होगी.
ये भी पढ़ें: Digital Crop Survey: यूपी में फसलों का होगा अब डिजिटल क्रॉप सर्वे, योगी कैबिनेट ने दी मंजूरी
अगर ई-केवाईसी के बावजूद खाते में पैसे नहीं आए तो किसान पीएम किसान हेल्पलाइन डेस्क पर अपनी शिकायत भी दर्ज कर सकते हैं. सोमवार से लेकर शुक्रवार तक शिकायत दर्ज की जा सकती है. आप चाहें तो इसके लिए ईमेल भी कर सकते हैं. इसका पता है pmkisan-ict@gov.in और pmkisan-funds@gov.in. किसान चाहें तो टेलीफोन नंबर 012-243-0606 पर फोन कर सकते हैं. टोल फ्री नंबर 18001155266 पर भी फोन किया जा सकता है.
अगर किसान ने पीएम किसान की ई-केवाईसी नहीं कराई है तो यह काम फौरन पूरा कर लेना चाहिए. इसे अपने कंप्यूटर पर ऑनलाइन या जन सेवा केंद्र में जाकर ऑफलाइन करा सकते हैं. इसके बारे में ऊपर जानकारी दी गई है.
ये भी पढ़ें: PM Fasal Bima Yojana है तो अल नीनो से क्या डर, किसान ले सकते हैं फसल नुक़सान का मुआवज़ा
किसानों को आधार और बैंक अकाउंट भी लिंक कराना होगा. इसके लिए आपको पोस्ट ऑफिस या बैंक में जाना होगा. वहां फॉर्म लेकर भरना होगा. फॉर्म पर साइन कर जमा करें जिसके बाद बैंक का कर्मचारी उसे चेक करने के बाद खाते को आपके आधार से जोड़ देगा. ऐसा होते ही आपका खाता डीबीटी के माध्यम से पीएम किसान का पैसा पाने के लिए तैयार हो जाएगा.