Marigold Farming: बिहार के 23 जिलों के किसान कर सकते हैं गेंदे की खेती, 70 फीसदी मिलेगी सब्सिडी

Marigold Farming: बिहार के 23 जिलों के किसान कर सकते हैं गेंदे की खेती, 70 फीसदी मिलेगी सब्सिडी

देश में बागवानी फसलों का चलन काफी तेजी से बढ़ता जा रहा है. इस कड़ी में बिहार सरकार राज्य के किसानों को गेंदे की फूल की खेती करने पर 70 प्रतिशत तक की सब्सिडी दे रही है. इसके लिए ऑनलाइन आवेदन भी शुरू हो चुका है.

बिहार के 23 जिलों के किसान कर सकते हैं गेंदे की खेतीबिहार के 23 जिलों के किसान कर सकते हैं गेंदे की खेती
संदीप कुमार
  • Noida,
  • Nov 01, 2023,
  • Updated Nov 01, 2023, 5:48 PM IST

देश में बागवानी फसलों का चलन काफी तेजी से बढ़ता जा रहा है. दरअसल इससे किसानों को कम समय और कम लागत में अच्छी पैदावार भी मिल रही है. ये फसलें किसानों की आय बढ़ाने में अहम रोल अदा कर रही हैं. फिर किसान भी पारंपरिक फसलों के साथ बागवानी फसलों की मिश्रित खेती करने लगे हैं, ताकि अच्छी आय ली जा सके. सरकारें भी इस काम में किसानों को आर्थिक सहयोग दे रही हैं.

इस कड़ी में बिहार सरकार राज्य के किसानों को गेंदे की फूल की खेती करने पर 70 प्रतिशत तक की सब्सिडी दे रही है. दरअसल बिहार सरकार किसानों को ये सब्सिडी राष्ट्रीय बागवानी मिशन योजना के तहत दे रही है. इसके लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू हो चुका है. इसके लिए पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर चयन होगा. पूरी खबर जानने के लिए नीचे दी गई डिटेल को पढ़ें. 

जानें कितनी मिलेगी सब्सिडी

अगर सब्सिडी की बात की जाए तो बिहार सरकार गेंदे के फूल की खेती करने के लिए अच्छी खासी सब्सिडी दे रही है. अगर किसी किसान का रुझान फूलों की खेती करने की तरफ है और वह इसे एक व्यवसाय के तौर पर करना चाहता है तो बिहार सरकार की तरफ से उसे इकाई लागत यानी 40000 रुपये का 70 फीसदी यानी 28000 रुपये की सब्सिडी दी जाएगी. यह सब्सिडी बिहार कृषि विभाग, बागवानी निदेशालय के माध्यम से दी जाएगी.

ये भी पढ़ें:- Agri Quiz: भारत के इस राज्य में होती है सबसे अधिक आलू की पैदावार, 30 परसेंट तक है योगदान 

यहां से लें योजना से जुड़ी जानकारी

यदि आप भी बिहार के किसान हैं और गेंदे के फूल की खेती करना चाहते हैं तो इसके लिए सरकार आपके लिए सब्सिडी मुहैया करा रही है. इसके लिए किसान ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं. किसान पौधों को उद्यान विभाग या लोकल स्तर पर जाकर किसी भी नर्सरी से गेंदे के फूल का पौधा ले सकते हैं. इस सब्सिडी का लाभ उठाने के लिए किसान सरकार की आधिकारिक वेबसाइट के लिंक पर जाकर जरूरी दस्तावेज के साथ आवेदन कर सकते हैं.

इन 23 जिलों के किसान ले सकते हैं लाभ

बिहार के इन 23 जिलों के किसान गेंदे के फूल की खेती करके अपनी आय बढ़ा सकते हैं. इसमें बिहार के पटना, आरा, नालंदा, मुजफ्फरपुर, गया, समस्तीपुर, पश्चिमी चंपारण, भागलपुर, पूर्वी चंपारण, औरंगाबाद, दरभंगा, बेगूसराय, कटिहार, मधुबनी, पूर्णिया, रोहतास, वैशाली, बांका, जमुई, खगड़िया, किशनगंज, मुंगेर और सहरसा जिले शामिल हैं.

किसानों की बढ़ेगी आर्थिक आय 

नालंदा के जिला उद्यान पदाधिकारी राकेश कुमार ने बताया कि गेंदे के फूल की खेती से राज्य के किसानों के आर्थिक रूप से समृद्ध होने और फूलों के खेती को बढ़ावा देने के लक्ष्य के तौर पर यह काम किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. किसान इसके लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

MORE NEWS

Read more!