31 जुलाई तक जरूर करा लें फसल बीमा, MP के कृषि मंत्री ने चलाया इसका खास अभियान

31 जुलाई तक जरूर करा लें फसल बीमा, MP के कृषि मंत्री ने चलाया इसका खास अभियान

मध्यप्रदेश के किसान-कल्याण और कृषि विकास मंत्री कमल पटेल ने किसानों से 31 जुलाई तक अपनी फसलों का बीमा कराने कि घोषणा की है. वहींं उन्होंने कहा कि किसान अपनी फसलों का बीमा कराएं और योजना का लाभ उठाएं.

31 जुलाई तक जरूर करा लें फसल बीमा31 जुलाई तक जरूर करा लें फसल बीमा
संदीप कुमार
  • Noida,
  • Jul 08, 2023,
  • Updated Jul 08, 2023, 1:14 PM IST

किसानों को हर मौसम में मुश्किलों का सामना करना पड़ता है. जहां गर्मी से खेतों में सूखा पड़ जाता है, तो बरसात में बाढ़ और आंधी बारिश से किसानों की फसलों को नुकसान हो जाता है. ऐसे में किसानों की आर्थिक स्थिति अस्त-व्यस्त हो जाती है. ऐसे ही किसानों, जिनकी बेमौसम बारिश, बाढ़ या सूखे जैसे हालात में फसलों का नुकसान हो जाए उसके लिए केंद्र सरकार ने फसल बीमा योजना संचालित की है. दरअसल इस योजना के तहत किसानों को फसलों का बीमा कराने पर फसल नुकसान की राशि मिलती है. जिससे किसानों को अधिक परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ता है. वहीं इसके लिए सरकारें भी किसानों को प्रोत्साहित करती हैं. इसी कड़ी में मध्यप्रदेश के किसान-कल्याण और कृषि विकास मंत्री कमल पटेल ने किसानों से 31 जुलाई तक अपनी फसलों का बीमा कराने कि घोषणा की है.

इसके लिए पटेल ने भोपाल से प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के प्रचार रथों को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया है. मंत्री पटेल ने कहा कि ये रथ सभी 53 जिलों में गाँव-गाँव जाकर फसल बीमा योजना की जानकारी देकर किसानों को फसलों का बीमा कराने के लिए प्रेरित और प्रोत्साहित करेंगे.

आपदा के लिए चालु कि गई है ये योजना

कृषि मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में किसानों को आपदा में हुए नुकसान से राहत प्रदान करने के लिए प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना चालू की गई है. इस योजना से किसानों को लाभान्वित करने के लिए उनकी फसलों का बीमा कराया जाता है. दरअसल किसानों से रबी की फसलों का डेढ़ प्रतिशत और खरीफ फसलों का दो प्रतिशत प्रीमियम राशि लिया जाता है. वहीं फसलों के बीमा के लिए शेष प्रीमियम राशि का भुगतान बीमा कंपनियों को सरकार के द्वारा किया जाता है.

राज्य के किसान 31 जुलाई तक कराएं बीमा

मंत्री कमल पटेल ने बताया कि प्रदेश के किसान 31 जुलाई तक अपनी फसलों की बीमा करा लें. वहीं उन्होंने कहा कि   किसानों से साल 2016 से अब तक मात्र 5 हजार 130 करोड़ रुपये की राशि प्रीमियम के रूप में ली गई है. शेष प्रीमियम राशि केन्द्र और राज्य सरकार ने मिल कर जमा की है. वहीं अब तक एक करोड़ 74 लाख किसानों को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का भुगतान किया गया है. वहीं मंत्री पटेल ने किसानों से अपील किया कि गांव-गांव आने वाले प्रचार रथों से फसल बीमा योजना की समुचित जानकारी प्राप्त कर किसान अपनी फसलों का बीमा कराएं और योजना का लाभ उठाएं.

जानें क्या है प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना

दरअसल वर्ष 2016 में शुरू हुई प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना वर्तमान समय में विश्व की सबसे बड़ी फसल बीमा योजना है. हर साल देश के करोड़ों किसान फसल बीमा के लिए रजिस्ट्रेशन करते हैं. वहीं इस योजना में कम से कम प्रीमियम पर अधिक से अधिक लाभ का क्लेम किया जाता है. इस योजना से जुड़ने की प्रक्रिया बहुत ही आसान है और कोई भी किसान अपनी फसल का बीमा करा सकता है.मसलन किसानों को बारिश, तापमान, पाला, नमी आदि जैसी प्राकृतिक आपदा की स्थिति में इस योजना का लाभ मिलता है.

MORE NEWS

Read more!