KVP Investment: इस सरकारी स्कीम में पैसा हो जाएगा डबल, किसानों के पास मोटी रकम पाने का मौका

KVP Investment: इस सरकारी स्कीम में पैसा हो जाएगा डबल, किसानों के पास मोटी रकम पाने का मौका

किसान विकास पत्र स्कीम (KVP Scheme) पर सरकार 7.5 फीसदी का सालाना ब्याज दर देती है. इस तरह से यदि आप एकमुश्त 5,000 रुपये का किसान विकास पत्र में निवेश करते हैं तो यह रकम मेच्योरिटी के समय डबल यानी 10,000 रुपये हो जाती है, जो निवेशक के खाते में ट्रांसफर हो जाती है.

KVP स्कीम में जल्द पैसे डबल कर सकते हैं किसानKVP स्कीम में जल्द पैसे डबल कर सकते हैं किसान
रिजवान नूर खान
  • New Delhi,
  • Oct 26, 2023,
  • Updated Oct 26, 2023, 1:05 PM IST

केंद्र सरकार किसानों को बचत के लिए प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से डाकघर के माध्यम से किसान विकास पत्र स्कीम (KVP Scheme) चलाती है. किसान यदि निवेश की गई रकम को कुछ महीने में ही दोगुना करना चाहते हैं तो उन्हें इस बचत स्कीम में निवेश करना बेहतर विकल्प हो सकता है. दरअसल, केवीपी स्कीम में लगभग 9.5 साल यानी 115 महीने की अवधि में निवेश की गई रकम दोगुनी हो जाती है. यही वजह है कि जो लोग कम समय में निवेश की राशि को दोगुना करना चाहते हैं, वे इस स्कीम में पैसा लगाते हैं. दूसरी खास बात ये कि केवीपी स्कीम पोस्ट ऑफिस की स्कीम है, इसलिए पैसे डूबने का कोई खतरा नहीं रहता. 

केंद्र सरकार की किसान विकास पत्र स्कीम (KVP Scheme) की लेटेस्ट अपडेट के अनुसार इसका टेन्योर अब 115 महीने यानी 9 वर्ष और 5 महीने है. इस स्कीम में निवेश करने के लिए न्यूनतम राशि 1,000 रुपये है, जबकि अधिकतम निवेश लिमिट नहीं है. यानी आप जितना चाहें, इस स्कीम में पैसा लगा सकते हैं. पैसा डबल होने का अर्थ है कि अगर आप आज एकमुश्त राशि निवेश करते हैं तो 115वें महीने के अंत में आपको दोगुनी राशि मिल सकती है. ऐसे में यह इस स्कीम किसानों को लॉन्ग टर्म के लिए बचत करने का मौका देती है. 

ये भी पढ़ें: इस योजना में किसानों को मिलेंगे तीन हज़ार रुपये, जानें क्या है स्कीम

KVP ब्याज दर और मेच्योरिटी अमाउंट

किसान विकास पत्र स्कीम (KVP Scheme) पर सरकार 7.5 फीसदी का सालाना ब्याज दर देती है. इस तरह से यदि आप एकमुश्त 5,000 रुपये का किसान विकास पत्र में निवेश करते हैं तो यह रकम मेच्योरिटी के समय डबल यानी 10,000 रुपये हो जाती है, जो निवेशक के खाते में ट्रांसफर हो जाती है. 

KVP में निवेश का तरीका और जरूरी दस्तावेज

किसान विकास पत्र में निवेश करना बेहद आसान है. इसके लिए डाकघर में खाता खोला जा सकता है. 

  • आवेदक सबसे पहले आवेदन पत्र यानी फॉर्म ए हासिल करें, जो डाकघर या बैंक से लिया जा सकता है.
  • आवेदन पत्र में मांगी गई जानकारी को दर्ज करें.
  •  
  • पूरी तरह से भरा हुआ फॉर्म डाकघर या बैंक में जमा करें.
  • यदि केवीपी में निवेश किसी एजेंट के माध्यम से कर रहे हैं तो एजेंट को फॉर्म ए1 भरना होगा. आप इन फॉर्म को ऑनलाइन भी डाउनलोड कर सकते हैं.
  • केवाईसी प्रक्रिया अनिवार्य है और आपको आईडी और पते की प्रमाणित कॉपी यानी पैन, आधार, मतदाता पहचान पत्र, ड्राइविंग लाइसेंस या पासपोर्ट में से कोई भी इस्तेमाल कर सकते हैं.
  •  
  • इसके बाद दस्तावेज वेरीफाई किए जाएंगे, जिसके बाद आपको निवेश रकम जमा करनी होगी. निवेश रकम को कैश, चेक या डिमांड ड्राफ्ट के जरिए दे सकते हैं. 

ये ध्यान रखें निवेशक

केवीपी खाते में निवेश राशि जमा करने के बाद आपको संबंधति बैंक या डाकघर की ओर से केवीपी सर्टिफिकेट जारी किया जाता है. निवेशक इसे सुरक्षित रखें, क्योंकि मेच्योरिटी के समय आपको इसे जमा करना होगा. केवीपी सर्टिफिकेट ईमेल के जरिए भी हासिल किया जा सकता है.

ये भी पढ़ें: PM Kisan Scheme: अपने मोबाइल से भी कर सकते हैं पीएम किसान का रजिस्ट्रेशन, फॉलो करें ये 7 स्टेप्स

 

MORE NEWS

Read more!