सरकार मेट्रो स्टेशनों पर चावल-दाल और आटा बेचेगी, बाजार भाव से सस्ती कीमत में बिक्री के लिए स्टोर खुलेंगे 

सरकार मेट्रो स्टेशनों पर चावल-दाल और आटा बेचेगी, बाजार भाव से सस्ती कीमत में बिक्री के लिए स्टोर खुलेंगे 

सरकार ने दिल्ली मेट्रो स्टेशनों पर फूड स्टोर्स स्थापित करने जा रही है, ताकि जनता को सस्ती कीमत पर खाद्य पदार्थ उपलब्ध कराए जा सकें. दिल्ली के बाद मुंबई, चेन्नई और बेंगलुरू में भी मेट्रो स्टेशनों पर फूड स्टोर स्थापित किए जाएंगे. इन फूड स्टोर्स का संचालन एनसीसीएफ करेगा.

NCCF Stores at Delhi Metro NCCF Stores at Delhi Metro
रिजवान नूर खान
  • New Delhi,
  • Dec 07, 2023,
  • Updated Dec 07, 2023, 4:06 PM IST

खाद्य पदार्थों की बढ़ती कीमत से राहत देने के लिए सरकार सहकारी समितियों और संस्थाओं के जरिए सस्ती कीमत पर आटा, चावल, दाल और प्याज की बिक्री कर रही है. अब सरकार ने दिल्ली मेट्रो स्टेशनों पर फूड स्टोर्स स्थापित करने की तैयारी में है. इन स्टोर्स के जरिए सस्ती कीमत में खाद्य पदार्थों की बिक्री की जाएगी. दिल्ली के बाद मुंबई, चेन्नई और बेंगलुरू में भी मेट्रो स्टेशनों पर फूड स्टोर स्थापित किए जाएंगे. इन फूड स्टोर्स का संचालन एनसीसीएफ के जरिए किया जाएगा. 

पहला फूड स्टोर राजीव चौक स्टेशन पर खुलेगा

खाद्य आवश्यक वस्तुओं गेहूं, चावल, दालें, चीनी, प्याज की बढ़ी कीमतें केंद्र सरकार के लिए एक बड़ी चिंता का विषय हैं. यह खाद्य पदार्थ सस्ती दरों पर उपलब्ध कराने के लिए सरकार दिल्ली के राजीव चौक मेट्रो स्टेशन पर पहला फूड स्टोर खोलेगी. मेट्रो स्टेशन पर फूड स्टोर खोलने का मकसद ज्यादा से ज्यादा जनता को सस्ती दरों पर खाद्य पदार्थ उपलब्ध कराना है. 

दिल्ली मेट्रो स्टेशनों पर 20 फूड स्टोर्स बनेंगे

दिल्ली मेट्रो स्टेशनों पर करीब 20 फूड स्टोर्स स्थापित किए जाने हैं और इनका संचालन नेशनल कोऑपरेटिव कंज्यूमर्स फेडरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (NCCF) के जरिए किया जाएगा. वर्तमान में एनसीसीएफ सब्सिडी वाले खाद्य पदार्थ बेचने के लिए शहरों में मोबाइल वैन चलाता है. लेकिन, इसके जरिए कम संख्या में लोगों तक पहुंच बन पाती है. मेट्रो स्टेशनों पर फूड स्टोर्स से ज्यादा आबादी सस्ती कीमत वाले फूड प्रोडक्ट्स का लाभ उठा पाएगी.

खाद्यान्न के साथ फार्मा और एग्रीकल्चर प्रोडक्ट बिक्री

नेशनल कोऑपरेटिव कंज्यूमर्स फेडरेशन ऑफ इंडिया एक सरकारी संगठन है जो सरकार की ओर से खाद्यान्न, दालें, मसाले, तेल, फार्मास्युटिकल आइटम और अन्य उपभोक्ताओं से जुड़ी कृषि वस्तुओं की बिक्री बाजार भाव से सस्ती कीमत पर करता है. सरकार किसानों से यह खाद्य पदार्थ खरीदती है. 

ये भी पढ़ें - Ata Dal Price: बाजार भाव से 30 रुपये तक सस्ता आटा-दाल खरीदने का मौका, ऑनलाइन भी मंगा सकते हैं

मुंबई, चेन्नई समेत कई शहरों में खोलने की योजना 

मेट्रो स्टेशनों पर ये स्टोर खोलकर सरकार बड़ी संख्या में उपभोक्ताओं तक पहुंचने और उन्हें दी जा रही सब्सिडी का लाभ उठाने में मदद करने का इरादा रखती है.दिल्ली में फूड स्टोर्स की शुरुआत पायलट प्रोजेक्ट के रूप में की जा रही है. इसकी सफलता के बाद यह फूड स्टोर्स मुंबई, चेन्नई और बेंगलुरु जैसे अन्य शहरों के मेट्रो स्टेशनों में भी खोलने की योजना है. 

MORE NEWS

Read more!