ड्रोन दीदी योजना के लिए बजट में मिले 500 करोड़, जानिए कैसे उठा सकते हैं स्कीम का लाभ 

ड्रोन दीदी योजना के लिए बजट में मिले 500 करोड़, जानिए कैसे उठा सकते हैं स्कीम का लाभ 

मंगलवार 23 जुलाई को वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारमण ने एक और बजट पेश किया. इस बजट में कृषि क्षेत्र के लिए भी कई योजनाओं का ऐलान किया गया है. नमो ड्रोन दीदी केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरफ से लॉन्‍च की गई एक महत्‍वाकांक्षी योजना है जिसका लक्ष्‍य कृषि के क्षेत्र में महिलाओं को आत्‍मनिर्भर बनाना है. सरकार की तरफ से इस खास योजना के लिए 500 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं.

पीएम मोदी ने पूसा में ड्रोन प्रदर्शनी देखी. पीएम मोदी ने पूसा में ड्रोन प्रदर्शनी देखी.
क‍िसान तक
  • New Delhi ,
  • Jul 24, 2024,
  • Updated Jul 24, 2024, 4:14 PM IST

मंगलवार 23 जुलाई को वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारमण ने एक और बजट पेश किया. इस बजट में कृषि क्षेत्र के लिए भी कई योजनाओं का ऐलान किया गया है. नमो ड्रोन दीदी केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरफ से लॉन्‍च की गई एक महत्‍वाकांक्षी योजना है जिसका लक्ष्‍य कृषि के क्षेत्र में महिलाओं को आत्‍मनिर्भर बनाना है. सरकार की तरफ से इस खास योजना के लिए 500 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं. जानिए आप कैसे बजट में इस 500 करोड़ रुपय का फायदा उठा सकती हैं. 

15000 महिलाओं का हुआ चयन 

नमो ड्रोन दीदी योजना का उद्देश्य किसानों को किराये की सेवाएं प्रदान करने के लिए 2023-24 से 2025-2026 की अवधि के दौरान स्‍वंय सहायता समूहों की 15000 चुनी हुई महिलाओं को ड्रोन मुहैया कराना है. सरकार ने नवंबर 2023 में इस योजना को लॉन्‍च किया था. ड्रोन के इस्तेमाल में महिलाओं को आगे लाने के लिए और ग्रामीण महिलाओं को इसके जरिए रोजगार के बेहतरीन अवसर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से पीएम मोदी ने नमो ड्रोन दीदी योजना की शुरुआत की है. इस योजना के तहत कई ग्रामीण महिलाएं ड्रोन दीदी बन कर बेहतर कमाई कर रही हैं और अपनी आजीविका चला रही हैं.  

यह भी पढ़ें- ये जनसमर्थ KCC क्या है जिसे 5 राज्यों में लागू करने जा रही सरकार, बनवाने का आसान तरीका जानें

क्‍या हैं इस योजना के फायदे 

इस योजना के तहत सरकार की तरफ से ड्रोन उड़ाने की ट्रेनिंग मुफ्त दी जाती है. साथ ही ड्रोन खरीदने पर सब्सिडी और लोन की सुविधा भी सरकार ने मुहैया कराई हुई है. ड्रोन की खरीद पर महिला स्वयं सहायता समूहों को सब्सिडी मिलती है. ड्रोन की कीमत का 80 फीसदी या अधिकतम 8 लाख रुपये की सब्सिडी सरकार देती है. ड्रोन की बाकी लागत के लिए AIF से ऋण सुविधा भी उपलब्ध है. कर्ज 3 फीसदी की मामूली ब्याज दर से चुकाना होता है. ड्रोन की मदद से महिला स्वयं सहायता समूह प्रति वर्ष 1 लाख रुपये अतिरिक्त कमा सकती हैं. 

यह भी पढ़ें-फसल मुआवजे के लिए 1100 करोड़ रुपये का प्रीमियम चुकाएगी हरियाणा सरकार, सीएम सैनी ने लिया फैसला

ट्रेनिंग में क्‍या होता है 

नमो ड्रोन दीदी योजना के तहत महिलाओं को ड्रोन उड़ाने, डेटा विश्लेषण और ड्रोन के रखरखाव से जुड़ी ट्रेनिंग दी जा रही है. इसमें महिलाओं को ड्रोन का प्रयोग करके अलग-अलग खेती कार्यों के लिए ट्रेन्‍ड किया गया है जैसे ड्रोन के जरिए फसलों की निगरानी, कीटनाशकों और उर्वरकों का छिड़काव और बीज बुआई की ट्रेनिंग महिलाओं को दी गई है. 

यह भी पढ़ें-MSP की कानूनी गारंटी के पक्ष में राहुल गांधी, किसान नेताओं से मुलाकात के बाद दी ये बड़ी जानकारी

कैसे मिलेगा योजना का फायदा 

  • ड्रोन दीदी योजना का फायदा उठाने के लिए आपको स्वयं सहायता समूह का सक्रिय सदस्य होना जरूरी है. 
  • महिला का भारतीय नागरिक होना भी जरूरी है. 
  • इस योजना का लाभ लेने के लिए महिला की उम्र 18 से 37 साल के बीच होनी चाहिए.  
  • योजना के तहत चयन की गई महिला को 15 दिनों तक ड्रोन चलाने की ट्रेनिंग दी जाएगी. 
  • ड्रोन दीदी के तौर पर जो महिला काम करेगी उन्हें 15,000 रुपये की सैलरी मिलेगी. 
  • ड्रोन चलाने की ट्रेनिंग 10 से 15 गांवों का एक कलस्टर बनाकर महिलाओं को दी जाती है. 
  • योजना के जरिये महिलाओं के खाते में उनकी सैलरी डायरेक्‍ट ट्रांसफर की जाती है. 

कौन-कौन से डॉक्‍यूमेंट जरूरी 

योजना का फायदा उठाने के लिए इन दस्तावेजों की जरूरत है 

  • आधार कार्ड
  • स्थानीय निवासी प्रमाण पत्र
  • पैन कार्ड
  • फोन नंबर
  • ईमेल आईडी
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • स्वयं सहायता ग्रुप का पहचान पत्र
 

MORE NEWS

Read more!