आज से हिमाचल में किसानों को सस्ती दरों पर खाद और कीटनाशक देगी सरकार, जानें क्या है पूरा प्लान

आज से हिमाचल में किसानों को सस्ती दरों पर खाद और कीटनाशक देगी सरकार, जानें क्या है पूरा प्लान

मुख्यमंत्री ने कहा कि एचपीएमसी ने मूल विनिर्माण कंपनियों से सीधी खरीद के लिए 38 समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं, जो किसानों को कम दरों पर महत्वपूर्ण वस्तुओं की पेशकश करने का प्रयास कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार सेब उत्पादकों को समर्थन देने के लिए प्रतिबद्ध है.

किसानों को कम कीमत पर सरकार देगी उपकरण. (सांकेतिक फोटो) किसानों को कम कीमत पर सरकार देगी उपकरण. (सांकेतिक फोटो)
क‍िसान तक
  • Noida,
  • Jan 01, 2024,
  • Updated Jan 01, 2024, 3:52 PM IST

हिमाचल प्रदेश के सेब उत्पादक किसानों के लिए खुशखबरी है. आज से वे सस्ती दरों पर बागवानी के लिए उपकरण खरीद सकते हैं. क्योंकि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने रविवार को कहा कि सरकार 1 जनवरी से एचपीएमसी के माध्यम से सेब उत्पादकों को सस्ती दरों पर गुणवत्तापूर्ण बागवानी उपकरण, उर्वरक और कीटनाशक उपलब्ध कराएगी. सीएम ने कहा है कि हिमाचल प्रदेश बागवानी उत्पादन विपणन और प्रसंस्करण निगम (एचपीएमसी) ने अपना मार्जिन 15 प्रतिशत से घटाकर 9 प्रतिशत कर दिया है, जिससे सेब उत्पादकों को अधिक किफायती कीमतों पर गुणवत्तापूर्ण उत्पाद उपलब्ध हो सकेंगे.

मुख्यमंत्री ने कहा कि एचपीएमसी ने मूल विनिर्माण कंपनियों से सीधी खरीद के लिए 38 समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं, जो किसानों को कम दरों पर महत्वपूर्ण वस्तुओं की पेशकश करने का प्रयास कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार सेब उत्पादकों को समर्थन देने के लिए प्रतिबद्ध है. सीएम सुक्खू ने कहा कि मार्जिन कम करने का निर्णय बागवानी समुदाय के उत्थान और हिमाचल में सेब उत्पादकों की आर्थिक भलाई के लिए लिया गया है. उनके मुताबिक, सरकार का यह निर्णय सर्वोच्च प्राथमिकता के रूप में बढ़ाने के प्रति हमारे समर्पण को दर्शाता है. 

स्टोर्स की बुकिंग के लिए भी उपलब्ध होगी

उन्होंने कहा कि सरकार का लक्ष्य राज्य में बागवानों की आय बढ़ाना है और बागवानी विभाग मौजूदा योजनाओं को उपयुक्त रूप से संशोधित करेगा. साथ ही वह किसानों के हित और अधिक प्रभावी बनाएगा. उन्होंने कहा कि सरकार ने एचपीएमसी द्वारा न्यूनतम समर्थन मूल्य पर बागवानी उत्पादों की खरीद की सुविधा के लिए एक ऑनलाइन प्रणाली स्थापित करने के लिए अपने पहले बजट में प्रावधान किया था. बयान में कहा गया है कि यह ऑनलाइन सुविधा एचपीएमसी के नियंत्रित वातावरण (सीए) स्टोर्स की बुकिंग के लिए भी उपलब्ध होगी.

ये भी पढ़ें- महाराष्ट्र सरकार ने कृषि लोन की रिकवरी पर लिया बड़ा फैसला, 40 तालुकाओं में हजारों किसानों को होगा फायदा

लंबित मांगों को पूरा किया गया

मुख्यमंत्री ने कहा कि किसान घर से उपज की बिक्री के अलावा एचपीएमसी द्वारा बेचे जाने वाले कृषि उपकरण और सामग्री भी बुक कर सकेंगे. सुक्खू ने कहा कि सरकार ने चालू वर्ष में प्रति किलोग्राम की दर पर सेब की बिक्री की सफलतापूर्वक सुविधा प्रदान की, जिससे उत्पादकों की लंबे समय से लंबित मांगों को पूरा किया गया. उन्होंने कहा कि इससे उनके मुनाफे में वृद्धि हुई. उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि आगामी सीजन में सेब की बिक्री को अच्छे डिब्बों में सुव्यवस्थित किया जाएगा.

ये भी पढ़ें- New Rules from January 1: नए साल से 7 बदलाव लागू हुए, आपकी जेब, कमाई पर डालेंगे असर, यहां देखिये पूरी लिस्ट 

 

MORE NEWS

Read more!