ड‍िज‍िटल एग्रीकल्चर म‍िशन सह‍ित क‍िसानों के ल‍िए मोदी सरकार के सात बड़े ऐलान, खर्च होंगे 13,966 करोड़ रुपये

ड‍िज‍िटल एग्रीकल्चर म‍िशन सह‍ित क‍िसानों के ल‍िए मोदी सरकार के सात बड़े ऐलान, खर्च होंगे 13,966 करोड़ रुपये

Cabinet Decisions: ड‍िज‍िटल एग्रीकल्चर म‍िशन का जहां पर प्रयोग हुआ वहां पर लोन लेने की प्रक्रिया स‍िर्फ 20 म‍िनट में पूरी हुई. अब क‍िसानों के मोबाइल पर उनकी जरूरत से जुड़ी कई सूचनाएं म‍िलेंगी. स्वाइल प्रोफाइल, वेदर फोरकास्ट, र‍िजर्व वायर में पानी, खरीद करने वालों के साथ कनेक्शन और फसलों की बीमार‍ियों से जुड़ी जान‍कार‍ियां उपलब्ध होंगी.

 मोदी सरकार ने क‍िया बड़ा एलान. मोदी सरकार ने क‍िया बड़ा एलान.
क‍िसान तक
  • New Delhi ,
  • Sep 02, 2024,
  • Updated Sep 02, 2024, 3:54 PM IST

केंद्र सरकार ने क‍िसानों के ल‍िए सात बड़े फैसलों का एलान क‍िया है. इनमें  ड‍िज‍िटल एग्रीकल्चर म‍िशन एक है. इस पर 2817 करोड़ रुपये खर्च होंगे. इसमें एग्री स्टैक और कृष‍ि ड‍िसीजन सपोर्ट स‍िस्टम होगा. मोदी सरकार ने अपने तीसरे कार्यकाल के 85 द‍िनों के अंदर क‍िसानों के ल‍िए पांच बड़े फैसले ल‍िए हैं. आज की बैठक में सात बड़े फैसले ल‍िए गए हैं. ज‍िनसे इनकम बढ़ाने में मदद म‍िलेगी. क‍िसानों की ज‍िंदगी टेक्नोलॉजी से बदलेगी. इन सात बड़े फैसलों पर सरकार 13,966 करोड़ रुपये खर्च करेगी.

केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कैबिनेट के फैसलों पर प्रेजेंटेशन द‍िया. उन्होंने कहा क‍ि किसानों के जीवन को बेहतर बनाने के लिए टेक्नोलॉजी का उपयोग करने की जरूरत है.सरकार किसानों के जीवन और आजीविका को बेहतर बनाने पर ध्यान केंद्रित कर रही है. मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल में अब तक पांच बड़े फैसले हो चुके हैं. आज के फैसलों को म‍िलाकर किसानों के ल‍िए 12 बड़ी घोषणाएं की जा चुकी हैं. 

इसे भी पढ़ें: देसी और व‍िदेशी गाय के गोबर में क्या है अंतर, प्राकृत‍िक खेती के ल‍िए क्यों खास हैं देसी गाय?

म‍िशन का क्या होगा फायदा 

एग्री स्टैक में क‍िसानों का डेटा, जमीन का डेटा, क्रॉप का डेटा होगा. जबक‍ि कृष‍ि ड‍िसीजन सपोर्ट स‍िस्टम में पानी की उपलब्धता, प्लान‍िंग के ल‍िए इनपुट, भू-जल की उपलब्धता, मौसम का डेटा, फसल की उपज क‍ितनी है उसकी मॉडल‍िंग के ल‍िए डेटा,और सैटेलाइट से आने वाली कृष‍ि से संबंध‍ित र‍िपोर्ट होगी. इसके अलावा क‍िसानों के मोबाइल पर उनकी जरूरत से जुड़ी कई सूचनाएं म‍िलेंगी. स्वाइल प्रोफाइल, वेदर फोरकास्ट, र‍िजर्व वायर में पानी, खरीद करने वालों के साथ कनेक्शन और फसलों की बीमार‍ियों से जुड़ी जान‍कार‍ियां उपलब्ध होंगी. जहां पर इसका प्रयोग हुआ वहां पर लोन लेने की प्रक्रिया स‍िर्फ 20 म‍िनट में पूरी हुई. 

खाद्य एवं पोषण सुरक्षा पर फोकस 

खाद्य एवं पोषण सुरक्षा के लिए 3,979 करोड़ रुपये का बजट रखा गया है. इसके तहत अनुसंधान और शिक्षा, प्लांट आनुवंशिक संसाधन प्रबंधन, खाद्य एवं चारा फसल के लिए आनुवंशिक सुधार, दलहन और तिलहन फसल सुधार, वाणिज्यिक फसलों में सुधार और कीटों, सूक्ष्म जीवों, परागणकों आदि पर र‍िसर्च होगी. 

किसानों के जीवन में सुधार के लिए सात निर्णय

1. डिजिटल कृषि मिशन पर 2,817 करोड़ रुपये खर्च क‍िए जाएंगे. 

2. खाद्य एवं पोषण सुरक्षा के लिए फसल विज्ञान पर 3,979 करोड़ रुपये खर्च होंगे. 

3. कृषि शिक्षा और प्रबंधन को मजबूत बनाने पर 2,291 करोड़ रुपये खर्च क‍िए जाएंगे. 

4. टिकाऊ पशुधन स्वास्थ्य और उत्पादन पर 1,702 करोड़ रुपये खर्च होंगे. 

5. बागवानी का सस्टनेबल ड‍ेवलपमेंट पर 860 करोड़ रुपये खर्च होंगे. 

6. कृष‍ि व‍िज्ञान केंद्रों को मजबूत और कारगर बनाने पर 1,202 करोड़ रुपये खर्च होंगे. 

7. प्राकृतिक संसाधन प्रबंधन पर 1,115 करोड़ रुपये खर्च करने के ल‍िए मंजूरी म‍िली है. 

इससे पहले कौन-कौन न‍िर्णय हुए

1. मार्केट‍िंग सीजन 2024-25 के लिए खरीफ फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP)

2. बागवानी के विकास के लिए स्वच्छ पौधा कार्यक्रम (CPP)

3. कृषि अवसंरचना कोष का विस्तार

4. उन्नत जैव ईंधन परियोजनाओं को वित्तीय सहायता प्रदान करने के लिए पीएम जी-वन योजना

5. उच्च प्रदर्शन जैव विनिर्माण को बढ़ावा देने के लिए बायोई-3 (अर्थव्यवस्था, पर्यावरण और रोजगार के लिए जैव प्रौद्योगिकी) नीति. 

इसे भी पढ़ें: कपास को लेकर बैकफुट पर आई हर‍ियाणा सरकार, 1 अक्टूबर से एमएसपी पर होगी खरीद

MORE NEWS

Read more!